Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 2, 2019

दस दिवसीय नि:शुल्क दंत शिविर संपन्न, सैंकड़ों दंत रोगियों को मिला स्वास्थ्य लाभ

शिवपुरी-गत दिवस दस दिवसीय नि:शुल्क दंत शिविर का समापन श्रीचिंताहरण डेन्टल स्टूडियो की चिकित्सक डॉ.कांची उपाध्याय व मौजूद मरीजों के परीक्षण व
परामर्श के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान इन दस दिनों में सैकड़ों मरीजों को स्वास्थ लाभ प्रदान किया गया और शिविर में आने वाले सभी दंत रोगियों को रोग के कारण, बचाव एवं उपाय बताए गए ताकि वह इस रोग से अपना बचाव कर सके और समय रहते चिकित्सक को दिखाकर उचित उपचार करा सके। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए श्रीचिंताहरण डेन्टल स्टूडियो से जुड़े महेश उपाध्याय ने बताया कि बीते दस दिनों से प्रतिदिन श्रीचिंताहरण डेन्टल स्टूडियो पर दर्जनों मरीजों की आवाजाही रही औरर अपने दंत रोग का परीक्षण व परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान क्लीनिक संचालिका दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.कांची उपाध्याय द्वारा शिविर में आने वाले बाल रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण व उपचार किया गया जबकि अन्य शेष मरीजों के लिए शिविर के दौरान नि:शुल्क परीक्षण व परामर्श प्रदान किया गया। महेश उपाध्याय के अनुसार शिविर समापन के बाद भी आगे भी क्लीनिक पर समय-समय दंत परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा जिसमें दंत रोगियों को उचित परीक्षण व परामर्श के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दंत रोग का इलाज ऑनकॉल चिकित्सकों के द्वारा प्रदान किया जाएगा। श्रीचिंताहरण डेन्टल स्टूडियो पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के रूप में ऑन कॉल की सुविधा में दंत रोग से संबंधित उपचार के लिए ओरल सर्जन के रूप में डॉ.अंकित सक्सैना, टेढ़े-मेढ़े दांतों के लिए विशेषज्ञ दंत रोग डॉ.पीयूष जैन द्वारा मरीज के दांतों का परीक्षण कर आधुनिक मशीनों से टेढ़े-दांतों को सीधा कर उनका उपचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मसूड़ों से संबंधित मरीजों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.श्रद्धा गुरहा शिविर में अपना योगदान देकर मसूड़े संबंधित रोगों का उपचार व परीक्षण करेंगी।  

No comments:

Post a Comment