Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 5, 2019

जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर सिक्ख समाज ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी- गुरूद्वारे की ग्राम रामनगर स्थित कृषि भूमि ठाकुर बाबा के चबूतरे की जगह कुछेक लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, प्रशासन को चाहिए कि वह तत्काल इस ओर ध्यान दें। इस आशय का एक ज्ञापन पड़ौरा गुरूद्वारा प्रबंधक बाबा हाकिम सिंह के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक सिक्ख समाज के लोगों ने नायब तहसीलदार को सौंपा और उचित कार्यवाही की मांग की।
पड़ौरा गुरूद्वारा प्रबंधक बाबा हाकिम सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा एबी रोड़ पड़ौरा की कृषि भूमि ग्राम रामनगर में सर्वे नंबर 491 रकवा 1.8 0 हेक्टेयर है जो लोहमाता गुरूग्रंथ साहिब के नाम से इंद्राज है और उसके व्यवस्थापक बाबा हाकिम सिंह हैं। यह भूमि विक्रय से वर्जित है इस भूमि पर ठाकुर बाबा का एक चबूतरा पांच बाई पांच का बना हुआ है, इस चबूतरे की जगह पर कुछेक लोग अवैध निर्माण करने की फिराक में है, चूंकि यह भूमि सिक्ख समाज की है जिस पर अवैध निर्माण करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। विगत दिनों पड़ौरा गुरूद्वारा में ग्वालियर संभाग के सिक्ख समाज के लोगों की बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गुरूद्वारा की भूमि पर अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिक्ख समाज के लोगों ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जो लोग अवैध निर्माण कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और भविष्य में अवैध निर्माण किया जाता है और विवाद की स्थिति बनती है तो उसकी जबाबदारी प्रशासन की होगी। 

No comments:

Post a Comment