शिवपुरी-समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद की प्रान्तीय पत्रिका सम्पर्क का विमोचन ग्वालियर विधायक मुन्नालाल गोयल द्वारा किया गया। इस पत्रिका में मध्य भारत उत्तर प्रान्त की विभिन्न शाखाओं के कार्यो एवं उनमें पदस्थ पदाधिकारियों का विस्तृत जानकारी दी गई है।
जानकारी देते हुये पत्रिका के सम्पादक अभय कोचेटा ने बताया कि विगत कई वर्षा से लगातार सम्पर्क पत्रिका प्रकाशन मध्य भारत उत्तर प्रान्त द्वारा किया जा रहा है। मध्य भारत उत्तर प्रान्त में कुल 28 शाखायें है जो ग्वालियर भिण्ड, मुरैना डबरा, शिवपुरी दतिया गुना अशोकनगर, पिछोर एवं कुंभराज में कार्य कर रहीं है। इन शाखाओं के द्वारा प्रति माह अपने द्वारा किये गये कार्यो का लेखाजोखा प्रान्त को भेजा जाता है जिसे प्रान्त अपनी त्रैमासिक पत्रिका में प्रकाशित करता है इस पत्रिका का प्रमुख उदेश्य भारत विकास परिषद के सभी कार्यो का ज्ञान परिषद की सभी शाखाओं के सदस्यों को इस पत्रिका के माध्यम से चले। साथ ही शाखाओं के पदाधिकारियों का जुडाव एक दुसरे से हो और आपस में वे परिषद की उन्नती एवं प्रगति के संबंध में विचार विमर्श कर सके। इस पत्रिका के माध्यम से आमजन को भारत विकास परिषद के कार्यों की जानकारी मिल सके। इस वर्ष के प्रान्तीय कार्यकाल के नवीन पदाधिकारियों की जानकारी के साथ इस प्रथम पत्रिका का प्रकाशन किया गया जिसका विमोचन ग्वालियर विधायक मुन्नालाल गोयल ने किया। इस अवसर पर रीजनल पदाधिकारी एस. बी. शर्मा, रिजनल अधिकारी पी.डी मिश्रा, प्रान्तीय अध्यक्ष विनोद गर्ग, संगठन मंत्री संजय धवन, महिला सहभागिता प्रमुख डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र प्रधान, शाखा जागृति अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी गोयल अनामिका अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल आदि मौजूद रहै।
जानकारी देते हुये पत्रिका के सम्पादक अभय कोचेटा ने बताया कि विगत कई वर्षा से लगातार सम्पर्क पत्रिका प्रकाशन मध्य भारत उत्तर प्रान्त द्वारा किया जा रहा है। मध्य भारत उत्तर प्रान्त में कुल 28 शाखायें है जो ग्वालियर भिण्ड, मुरैना डबरा, शिवपुरी दतिया गुना अशोकनगर, पिछोर एवं कुंभराज में कार्य कर रहीं है। इन शाखाओं के द्वारा प्रति माह अपने द्वारा किये गये कार्यो का लेखाजोखा प्रान्त को भेजा जाता है जिसे प्रान्त अपनी त्रैमासिक पत्रिका में प्रकाशित करता है इस पत्रिका का प्रमुख उदेश्य भारत विकास परिषद के सभी कार्यो का ज्ञान परिषद की सभी शाखाओं के सदस्यों को इस पत्रिका के माध्यम से चले। साथ ही शाखाओं के पदाधिकारियों का जुडाव एक दुसरे से हो और आपस में वे परिषद की उन्नती एवं प्रगति के संबंध में विचार विमर्श कर सके। इस पत्रिका के माध्यम से आमजन को भारत विकास परिषद के कार्यों की जानकारी मिल सके। इस वर्ष के प्रान्तीय कार्यकाल के नवीन पदाधिकारियों की जानकारी के साथ इस प्रथम पत्रिका का प्रकाशन किया गया जिसका विमोचन ग्वालियर विधायक मुन्नालाल गोयल ने किया। इस अवसर पर रीजनल पदाधिकारी एस. बी. शर्मा, रिजनल अधिकारी पी.डी मिश्रा, प्रान्तीय अध्यक्ष विनोद गर्ग, संगठन मंत्री संजय धवन, महिला सहभागिता प्रमुख डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र प्रधान, शाखा जागृति अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी गोयल अनामिका अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल आदि मौजूद रहै।
No comments:
Post a Comment