Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 20, 2019

बेस्ट टे्रनिंग संस्थान के लिए अरूणाचल से आए डीआईजी ने किया निरीक्षण

आईटीबीपी ने मनाया सद्भावना दिवस
शिवपुरी-स्व.प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में संपूर्ण भारत भर में मनाया जाता है। इसी क्रम में सद्भावना दिवस के अवसर पर एसटीएस आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह के निर्देशन में बल के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सद्भावना की शपथ ली। इस अवसर पर बेस्ट टे्रनिंग संस्थान के लिए अरूणाचल के डीआईजी मंधीर इक्का भी आए जिन्होंने बल की गतिविधियों और डेमो प्रेजेंटशन को देखा तथा इसके उपरांत संध्याकाल के समय जनरेटर एवं कम्प्युटर के डैमो भी देखे गए। इसी क्रम में कम्युनिकेशन के संदर्भ में 01 मिनिट ड्रिल दिखाई गई। अरूणाचल डीआईजी मंधीर इक्का द्वारा डेमोस एवं ड्रिल्स की तारीफ की तथा कर्मियों का उत्साहवर्धन एवं डिल्स मैंने अपनी सर्विस में पहली बार देखे तथा यह गतिविधि उच्च कोटि का प्रदर्शन है। निरीक्षण के दौरान गत दिवस वह भातिसी पुलिस बल में लाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एन्टीनाओं के पार्क का भ्रमण किया। एन्टीना पार्क में नियुक्त पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक एंटीना का विस्तार से उनके उपयोग के बारे में बताया। इस क्रम डीआईजी श्री एक्का द्वारा कम्प्यूटर लैब, मोर्स लैब, एच.एफ./व्ही.एच.एफ.लैब, क्लास रूम आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त डीआईजी श्री मंधीर एक्का उ.म.नि. द्वारा एसटीएस संस्थान की प्रशंसा की तथा बताया कि संस्थान भातिसी पुलिस बल के टे्रनिंग संस्थानों में उच्च कोटि का संस्थान है तथा वह इस वर्तमान वर्ष प्रथम स्थान की ओर अग्रसर है। इस संस्थान को उच्च कोटि को बनाने एवं अब्बल रखने में राजकिशोर शाह डीआईजी का अहम योगदान रहा है तथा एम.ए.बेग सेनानी, राजेश चौधरी द्वितीय कमान, संजय कुमार उपसेनानी, के.वेंगादेशन उपसेनानी, नरेन्द्र यादव उपसेनानी, आनन्द दीक्षित सहायक सेनानी, निरीक्षक रमेशचन्द, निरीक्षक प्रेमसिंह एवं समस्त पदस्थ पदाधिकारियों के सतत एवं निरन्तर प्रयासों से तेजी से आगे बढ़़ रहा है। 

No comments:

Post a Comment