Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 2, 2019

लुधावली के आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक

शिवपुरी- महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक सीमा शर्मा द्वारा शुक्रवार को वार्ड 16 की आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उनके द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री कुशवाह को बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा के तरीकों की समझाईश दी गई। श्रीमति शर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से चर्चा की गई। विदित हो कि शासन द्वारा सभी 313 विकासखंडों में 15 अगस्त 2019 से एक आंगनबाड़ी केंद्र को नर्सरी स्कूल के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है। शिवपुरी जिले में आठ विकासखंडों में एक.एक आंगनबाड़ी केंद्र को 15 अगस्त से नर्सरी स्कूल के रूप में संचालित किया जाना है। शिवपुरी शहर के लुधावली आंगनबाड़ी केंद्र को नर्सरी केंद्र के रूप में अपग्रेड करने की कार्रवाई के तहत ही संयुक्त संचालक द्वारा यह निरीक्षण किया गया।

No comments:

Post a Comment