Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 2, 2019

दिनारा पुलिस गश्त व्यवस्था पर सवाल, जज के यहां चोरी के बाद खेतों की मोटरें हुई चोरी

शिवपुरी- इन दिनों दिनारा क्षेत्र में नव पदस्थ थाना प्रभारी महेश उपाध्याय की अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रही जिसके चलते आए कहीं ना कहीं चोरी की घटनाऐं क्षेत्र में घटित हो रही है। अभी पुलिस जज पचौरी के यहां हुई चोरी की खोजबीन कर रही थी कि अब एक ही रात में अलग-अलग स्थानों पर कुओं में लगी मोटरों को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया और चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को एक बार फिर चुनौती दी। इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं को लेकर प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। 
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना दिनारा में फरियादी कैलाश वंशकार पुत्र बाबूलाल वंशकार उम्र 43 वर्ष निवासी डामरौनखुर्द व एक अन्य फरियादी भगवत पुत्र कामताप्रासद कुशवाह उम्र 28 वर्ष निवासी डामरौनखुर्द ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके खेत पर लगी दो हॉर्स पावर की विद्युत मोटर को बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और खेत पर रखी इन मोटरों को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। जिसमें फरियादी कैलाश वंशकार की आकाश कंपनी की कीमत 15 हजार रूपये व फरियादी भगवत कुशवाह की दो हॉर्स पावर की एक्यूआटेक्स कंपनी की विद्युत मोटर कीमत 10 हजार रूपये को अज्ञात चोंरो ने लिया। इस पर पुलिस ने दोनेां ही मामलो में अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 379 ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया। वहंी बता दें कि इसके पूर्व अभी कुछ दिन पूर्व ही पुलिस थाना क्षेत्र में एक जज के घर को भी निशाना बनाकर अज्ञात चोर 40 हजार रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है लेकिन पुलिस इस मामले में भी अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा सकी और एक बार फिर चोरी की घटना ने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती सामने खड़ी कर दी। देखना होगा कि इस मामले में नवागत थाना प्रभारी महेश उपाध्याय क्या एहतियाती कदम उठाते है कि अज्ञात चोरों को समय रहते पकड़ा जाए अन्यथा इसी तरह चोरी की वारदातें हुई तो कैसे पुलिस अपना काम कर पाएगी। अपने कार्य को ठीक से ना कर पाने का दंश स्थानीय रहवासियों पर पुलिस थाना दिनारा का स्टाफ फोड़ता है कि नागरिकों को स्वयं अपने घरों की सुरक्षा करनी चाहिए यदि रात के समय नागरिक अपने घरों में सोऐं नहीं तो क्या पुलिस की तरह ड्यूटी दें जबकि यह कार्य तों पुलिस का है। ऐसे में पुलिस केा ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment