Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 13, 2019

हड्डीयों का कमजोर होना ही है कैल्शियम की कमी : डॉ.एस.पी.एस.रघुवंशी

लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुर सेन्ट्रल द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क बीएमडी शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित
शिवपुरी-आज के समय में व्यक्ति खान-पान में कुछ भी खा रहा है लेकिन उसे यह नहीं पता कि यह खान-पान उसके स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है ऐसे में शरीर में यदि कैल्शियम की कमी हो जाए तो बीएमडी(बोन मिनरल डेनसिटी)टेस्ट आवश्यक है और हड्डीयों का कमजोर होना ही कैल्शियम की कमी है जिससे बचने के लिए समय-समय पर निश्चित डाईट लेकर स्वास्थ्य का ख्याल रखें, कमजोरी महसूस होने पर चिकित्सक को तुरंत दिखाऐं और अपने रोग का कारण बताकर उपचार लें, अन्यथा किसी गंभीर रोग में यदि शरीर घिर गया तो फिर के इसके कई घातक परिणाम भी झेलने पड़ते है। यह कारण और निवारण बता रहे थे प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.पी.एस.रघुवंशी जो स्थानीय कल्याणी धर्मशाला में समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल की ओर से आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क बीएमडी(कैल्शियम की कमी) शिविर को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। लायन्स क्लब सेन्ट्रल अध्यक्ष अशोक रन्गढ़ व लायनेस अध्यक्ष श्रीमती स्वीटी जैन व शिविर संयोजिका श्रीमती शशि अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि बीएमडी (बोन मिनरल डेनसिटी) एक ऐसा टेस्ट है जिससे शरीर में हड्डीयों की वास्तविक स्थिति का पता चलता है जिस पर यदि हड्डी कमजोर हो तो इसकी पूर्ति किस प्रकार की जाए इसका ध्यान रखना आवश्यक है। चूंकि यह टेस्ट शिवपुरी में संभव नहीं है इसलिए बाहर से विशेष मशीन के द्वारा यह टेस्ट किया जाता है इसलिए लायन्स क्लब सेन्ट्रल द्वारा पीडि़त मानवता के लिए समय-समय पर बीएमडी टेस्ट का आयोजन किया जाता है। इस शिविर में डॉ.रघुवंशी ने उपस्थित लायन एवं लॉयनेस शिवपुरी सेन्ट्रल सहित शहर के तमाम लोग जो बीएमडी शिविर में जांच करवाने आए थे उन सभी सज्जनों को अपने सारगर्भित उदबोधन में बताते हुए कहा कि बीएमडी रोग का एक कारण बढ़ती उम्र में अपने स्वास्थ्य एवं हड्डियों की देखभाल एवं मिनिरल(कैल्शियम) की कमी होना भी है इस पर डॉ.रघुवंशी ने विस्तृत प्रकाश डाला और इसके कारण, बचाव एवं सुझाव भी बताए। शिविर में आए सैकड़ों मरीजों का इस शिविर में नि:शुल्क उपचार किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत लॉयनेस अध्यक्ष लॉयनेस स्वीटी जैन एवं लायन अध्यक्ष लायन अशोक रंगढ़ द्वारा किया गया। शिविर संयोजिका लॉयनेस श्रीमती शशि अग्रवाल, श्रीमती रेखा गौतम, श्रीमती बबिता जैन, श्रीमती शोभा जैन, श्रीमती बीना सेठ, श्रीमती विभा रघुवंशी, श्रीमती रुचि अग्रवाल, श्रीमती प्रियम्बदा भार्गव व लायन्स क्लब सेन्ट्रल से लायन रामशरण अग्रवाल, सतपाल जैन, राजीव भाटिया, धर्मेंद्र जैन, प्रमोद गर्ग आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन लॉयनेस श्रीमती संगीता रंगढ़ द्वारा किया गया। शिविर में एक सैकड़ा से अधिक बीएमडी रोग से ग्रसित मरीज मौजूद रहे जिन्होंने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। 

No comments:

Post a Comment