Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 13, 2019

राष्ट्रवीर दुर्गादास जयंती पर राठौर समाज ने की पुष्पांजलि अर्पित

राष्ट्रवीर दुर्गादास ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए न्यौछावर किया: डॉ राकेश राठौरÓ 
शिवपुरी-राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले व्यक्ति को राष्ट्रवीर की उपाधि मिलती है राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर ने अपना पूरा जीवन इस देश के लिए न्यौछावर किया  और उनको न मुगलों का धन विचलित कर सका और न ही मुगल शक्ति उनके दृढ हृदये को पीछे हटा सकी। वह एक वीर था जिसमे राजपूती साहस व मुगल मंत्री सी कूटनीति थी जिसने इस देश का पूर्ण इस्लामीकरण करने की औरंगजेब की साजिश को विफल कर हिन्दू धर्म की रक्षा की थी उस महान यौद्धा का नाम है वीर दुर्गादास राठौर जिन्होंने मुगलों को लोहे के चने चबाने पर मजबूर किया, दुर्गादास राठौर ने राष्ट्रहित को सबसे आगे रखते हुए अपने छोटे से सेना की टुकडयि़ों के बल पर मुगलों से लोहा लिया और मारवाड़ की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया अपना अंतिम समय मे मां शिप्रा नदी के किनारे उज्जैन में अपना अंतिम समय व्यतीत करते हुए अपने प्राण त्यागे, हमें ऐसे राष्ट्रवीर से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शो को अपनाकर हम समाज के उत्थान में अपना योगदान दें तो यह उन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी उक्त उद्गार राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती के अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ राकेश राठौर ने व्यक्त किए। दुर्गादास राठौर की 381 की जयंती आज राठौर युवा जागृति मंच राठौर समाज ने शिवपुरी में राष्ट्रवीर दुर्गादास  राठौर चौक पर पहुंचकर मनाई सभी समाज बंधुओं ने पहुंचकर पहले प्रतिमा स्थल को सफ ाई कर चौक को सजा कर पुष्पहार पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रामस्वरूप राठौड़, पूर्व पार्षद मानक चंद राठौर, पार्षद विष्णु राठौर, डॉ राकेश राठौर राठौर युवा जागृति मंच के अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, बारेलाल राठौर, प्रकाश राठौर, हरिओम राठौर, अशोक राठौर, विशाल राठौर, अनिल राठौर, राजेंद्र राठौड़, के के राठौर, आकाश राठौर, कौशल राठौर, मनोज राठौर, गौरीशंकर राठौर, रघुवीर राठौर, टिंकू राठौर, लकी राठौर, मुकुल राठौर, मुकेश राठौर, रामकुमार राठौर, राजेंद्र राठौड़, सोनू राठौर, नीरज राठौर, जितेंद्र राठौर, जग्गा राठौर, दीपक राठौर, दीपू राठौर सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment