Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 18, 2019

आदिम जाति के सहायक संचालक ने वाहन से टक्कर हुई मौत, पुलिस में नामजद एफआईआर दर्ज ना होने को लेकर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने खोला मोर्चा


एसपी ने किया थाना प्रभारी को निलंबित, विधायक के प्रदर्शन बाद आरोपी पर मामला दर्ज
कैप्शन- आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक संचालक बीके माथुर का दुर्घटनाग्रस्त वाहन एवं थाने में घेराव कर प्रदर्शन करते विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी व लोगों का हुजूम एवं पुलिस बल 

शिवपुरी-विवादों में रहे थाना प्रभारी कोलारस सुरेन्द्र सिंह सिकरवार एक बार फिर विवाद में आ गए है जहां पूर्व में एक मामले में थाना प्रभारी रहते हुए वह निलंबित हुए और फिर एकाएक प्रदेश स्तर के दबाब के चलते बहाल हो गए और थाना प्रभारी कोलारस के रूप में कार्यरत रहे। इसके बाद एक बार फिर से आज वह सुर्खियों में तब आए जब आदिम जाति कल्याण विभाग गुना में पदस्थ सहायक संचालक अपने मोबाईल पर बात कर रहे थे कि तभी वाहन अनियंत्रित हो गया और एक अधकच्चे में मकान में जा घुसा, इसके पूर्व एक राहगीर को इस वाहन ने टक्कर मारी और गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाते कि  उससे पहले ही राहगीर की मौत हो गई। इस घटनाक्रम को लेकर वहां मौजूद पब्लिक ने वाहन चालक सहायक संचालक के साथ मारपीट कर दी और बाद में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी पकड़े जाने के बाद पुलिस को सुपुर्द करना और बाबजूद इसके आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज ना होना इस घटनाक्रम को लेकर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी जिस पर विधायक रघुवंशी स्वयं कोलारस थाने आए और मृतक के परिजनों के साथ मिलकर  आरोपी सहायक संचालक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध होने की मांग रखी जिस पर लाश रखकर थाने के सामने प्रदर्शन किया गया। इस पर जब घटना की जानकारी एसपी राजेश चंदेल को दी गई तो एसपी ने मामले को गंभीरता से लेेते हुए थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सिकरवार के कार्य में कमी पाई जिसके चलते थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सिकरवार को तत्काल प्रभाव से एसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया।
ऐसे घटा घटनाक्रम जानकारी के अनुसार शिवपुरी से गुना की तरफ जा रही मध्यप्रदेश शासन लिखी एक गाड़ी एमपी 33 टी 1231 नंबर की सफेद बोलेरो जो कि आमद जाति कल्याण विभाग गुना में पदस्थ सहायक संचालक बी.के.माथुर चला रहे थे इसी बीच फोन पर बाते करते हुए उनका वाहन से नियंत्रण छूट गया और इस वाहन ने कारण सड़क किनारे चल रहे देहरदा गांव के राहगीरों को उड़ा दिया। बुलेरो चालक बी के माथुर की जेब से प्राप्त पहचान पत्र के अनुसार वह शिवपुरी कलेक्ट्रेट में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ है और बिना ड्रायवर को लिए स्वमं ही गाड़ी चलाकर कहीं जा रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उक्त अधिकारी मोबाइल पर बात कर रहा था और रास्ते में मोबाइल पर बात करते-करते गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क के किनारे चल रहे राहगीरों में में दे मारी। इतना ही नहीं अनियंत्रित गाड़ी पास में बने एक कच्चे मकान में भी घुस गई । लापरवाही से गाड़ी चलाने के बाद यह दुर्घटना घटित हुई।इस दुर्घटना में देहरदा निवासी राजाराम रघुवंशी उम्र 38 साल बुरी तरह घायल हो गए और उनकी हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है। मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने चालक के साथ मारपीट भी कर दी। उसके बाद लुकवासा पुलिस मौके पर पहुंच गई 
विधायक रघुवंशी के प्रयास रंग लाए और आरोपी बना सहायक संचालक, थाना प्रभारी हुआ निलंबितयहां बता दें कि कोलारस में हुई सड़क दुर्घटना में जो आरोपी था वह आदिम जाति कल्याण विभाग में सहायक संचालक पद पर बी.के.माथुर पदस्थ है ऐसे में सरेआम प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा जब दुर्घटना को लेकर बीके माथुर के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज नहीं की। जब मामले की जानकारी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को दी गई तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेकर परिजनेां को न्याय दिलाने के लिए सहायक संचालक को आरोपी बनाए जाने की मांग रखी जब पुलिस थाना कोलारस ने इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की तो उन्होंने एसपी को मामले से अवगत कराया। जिस पर एसपी ने इसमें थाना प्रभारी को दोषी पाया और उसे तुरंत निलंबित किया गया तो वहीं आरोपी के रूप में सहायक संचालक बीके माथुर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करा उसे गिरफ्तार किया गया। 
इनका कहना है-थाना प्रभारी कोलारस को कार्य में लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया है वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाले सहायक संचालक के विरूद्ध आरोपी के रूप में प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया है। 
राजेश चंदेल
पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी

No comments:

Post a Comment