Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 13, 2019

आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने आमंत्रण देने आए ग्वाल बन्धु

शिवपुरी-फिजूलखर्ची को रोकने और समाज को संगठित करने के उद्देश्य से लगातार चौथी वर्ष अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के तत्वाधान में आगामी 12 फरवरी 2010 को आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन इस बार ललितपुर ग्वाल समाज छावनी में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जोड़ों केा इस विवाह सम्मेलन में बांधने और ग्वाल समाज के बन्धुजनों को विवाह सम्मेलन में सहभागिता प्रदान करने के उद्देश्य से ललितपुर छावनी के ग्वाल बन्धुजन रविवार को आमंत्रण देने शिवपुरी पधारे। इस दौरान ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन ग्वाल, प्रधान महासचिव सुन्दर ग्वाला, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजू ग्वाल, उप्र प्रदेशाध्यक्ष सूरज ग्वाल, महासचिव कमल ग्वाल सहित ललितपुर छावनी से दिनेश ग्वाल, पंकज ग्वाल, दीपक आदि सहित सकल पंच ग्वाल समाज छावनी के महाते, दीवान और चौधरी व ललितपुर छावनी के अन्य ग्वाल बन्धुजन आए और यहां सर्वप्रथम ठकुरपुरा में तत्पश्चात घोसीपुरा व अंत में लुधावली ग्वाल छावनी पहुंचे। यहां सभी ग्वाल बन्धुजनों को आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में आमंत्रित किया गया और बताया कि आगामी 15 अगस्त से विवाह सम्मेलन के पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा जो 15 दिसम्बर 2019 तक जारी रहेगा इस दौरान निर्धारित 65 जोड़ों का ही पंजीयन किया जाएगा। इसलिए सभी ग्वाल बन्धुजनों से अभी से विवाह सम्मेलन में पंजीयन कराने का आग्रह किया और इस भव्य आयोजन का साक्षी बनने के लिए समस्त ग्वाल समाज सादर आमंत्रित है। इस दौरान आगन्तुकजनों का माल्यार्पा, मिष्ठान एवं तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात उन्हें अगले पड़ाव के लिए विदाई दी गई।

No comments:

Post a Comment