शिबपुरी-विगत 31 बर्षों से श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा गणेश समारोह का विशाल आयोजन नगर में किया जाता रहा है इसी क्रम में पिछले बर्ष हुये गणेश समारोह का पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम 10 अगस्त को सांय 7 बजे से सिद्वेश्वर मंदिर के पास स्थित परिणय वाटिका में आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुये समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, मनीष जैन, संयोजक रामकृष्ण मुन्ना मितल ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे चल झांकी, अचल झांकी, सुन्दर बड़ी मूर्ति, सुन्दर पाण्डाल, सुन्दर विमान, जूनियर एवं सीनीयर डांस प्रतियोगिता, बैंड प्रतियोगिता, योग प्रदर्शन, जलपान समितियां, प्रायोजक, सहयोगी आदि को सब मिलाकर लगभग एक लाख रूपये के नगद पुरूस्कार एवं शील्डों का वितरण अतिथि बिवेक अग्रवाल प्रभारी एसपी शिवपुरी एवं संगीता जोशी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट के कर कमलों से किया जायेगा और अन्त में समिति द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।
जानकारी देते हुये समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, मनीष जैन, संयोजक रामकृष्ण मुन्ना मितल ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे चल झांकी, अचल झांकी, सुन्दर बड़ी मूर्ति, सुन्दर पाण्डाल, सुन्दर विमान, जूनियर एवं सीनीयर डांस प्रतियोगिता, बैंड प्रतियोगिता, योग प्रदर्शन, जलपान समितियां, प्रायोजक, सहयोगी आदि को सब मिलाकर लगभग एक लाख रूपये के नगद पुरूस्कार एवं शील्डों का वितरण अतिथि बिवेक अग्रवाल प्रभारी एसपी शिवपुरी एवं संगीता जोशी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट के कर कमलों से किया जायेगा और अन्त में समिति द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment