Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 8, 2019

म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी प्रतिभा चयन में रीवा एवं शहडोल संभाग के 131 खिलाडिय़ों ने भाग लिया

शिवपुरी-खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी षिवपुरी की प्रतिभा चयन का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर, जाधव सागर के पास पुरानी षिवपुरी में दिनांक 08.08.2019 को रीवा एवं शहडोल संभाग के 14 से 21 वर्ष के खिलाडिय़ों की आयोजित की गई, जिसमें रीवा संभाग अंतर्गत जिला रीवा से 13, सतना से 27, सीधी से 7, सिंगरौली से 5 शहडोल संभाग, षहडोल से शहडोल 40, उमरिया 21, अनूपपुर 06, डिण्डौरी 01 एवं मण्डला के षेष 11, बालक खिलाडिय़ों ने प्रतिभा चयन में भाग लिया। प्रतिभा चयन म.प्र. के दो वरिष्ठ रणजी ट्राफी खिलाडिय़ों एवं खेल विभाग के प्रषिक्षकों द्वारा इस चयन स्पर्धा में प्रतिभाषाली खिलाडिय़ों का चयन किया जा रहा है। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रीवा शहडोल संभाग के सभी जिलों के खिलाडिय़ों को चयन स्पर्धा में भाग लेने का मौका दिया गया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कल दिनांक 09.08.2019 को प्रात: 7.00 बजे से भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के समस्त जिले के खिलाडिय़ों की चयन ट्रायल श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में आयोजित की जायेगी।  

No comments:

Post a Comment