Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 17, 2019

इंटरसिटी असेंबली में लेंड स्कैप पेंटिग में इनरव्हील क्लब ने जीता पुरूस्कार, सदस्याओं ने की सहभागिता

शिवपुरी-इनरव्हील क्लब इंटरसिटी एसेम्बली जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिवपुरी की वर्तमान इनरव्हील क्लब अध्यक्षा श्रीमती राखी जैन व सचिव श्रीमती मोनिका चौकसे द्वारा वर्ष 2019-20 में आयोजित लैंड स्कैप प्रतियोगिता में शामिल होकर विजयी खिताब हासिल किया। जिसका पुरूस्कार जोधपुर इंटरसिटी मीट में इनरव्हील क्लब अध्यक्षा श्रीमती राखी जैन ने प्राप्त किया। इसके साथ ही इनरव्हील क्लब की दर्जन भर से अधिक सदस्याओं ने इंटरसिटी मीट में शामिल होकर संस्था के गौरव को बढ़ाया हैॅ। इनरव्हील क्लब की ओर से अध्यक्ष व सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष प्रिया अरोरा, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती रेणु जैन, श्रीमती सीमा अरोरा, श्रीमती कुमकुम गांधी, श्रीमती कुसुम ओझा, श्रीमती भारती भार्गव, सुनीता भाण्डावत, रेणु सांखला, सपना बड़ाया, आदि ने भी सहभागिता प्रदान की। वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती राखी ने क्लब की सभी पदाधिकारी एवं सदस्याओं का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वर्ष 2019-20 में पीडि़त मानवता के क्षेत्र में संस्था द्वारा और भी अनेकों मानव सेवा के कार्य किए जाऐंगेें और पुन: इसी प्रकार से इंटरसिटी मीट में पुरूस्कार हासिल कर सेवा के क्षेत्र में शिवपुरी को अग्रणीय बनाया जाएगा। इस पर सभी सदस्याओं ने सहमति व्यक्त करते हुए अपनी सहमति प्रदान की। 
यह पुरूस्कार किए हासिलशिवपुरी इनरव्हील क्लब को उसके उत्कृष्ट कार्येां के लिए विभिन्न पुरूस्कार हासिल हुए इनमें कम्युनिटी सर्विस अवार्ड, मेडीकल एवं हेल्थ अवार्ड, मेगा स्टार क्लब, ई-लर्निंग, हेल्प टू स्पेशल चाईल्ड, बेस्ट रिर्पोट, एजुकेशन हेल्प, मेम्बर्स ग्रोथ, इनरव्हील क्लब ब्रांडिंग, प्राकृतिक पर्यावरण, मानव सेवा हेतु संरक्षण, महिला स्वास्थ्य एवं कैंसर, युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना, बेस्ट क्लब आदि के पुरूस्कारों से जोधपुर में आयोजित इंटरसिटी मीट में यह पुरूस्कार हासिल किए। 

No comments:

Post a Comment