Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 18, 2019

सेवा भारती द्वारा सिलाई केन्द्र पर मेंहदी एवं सिलाई प्रतियोगिता आयोजित, विजयी प्रतिभागी हुए पुरूस्कृत

शिवपुरी-सेवा भारती शिवपुरी परिसर में गत दिवस बेटियों के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मेंहदी एवं सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयेाजन किया गया। जिससे इन बेटियों के लिए स्वयं का रोजगार प्राप्त हो सके और इन्हें ही रोजगार मानते हुए स्वयं की आय का साधना बनाना चाहिए जिसेस उन्हें जीवन में कोई कठिनाई महसूस ना हो। उक्त विचार प्रकट किए श्रीमती ऊषा मिश्रा ने जो स्थानीय सेवा भारती के सिलाई केन्द्र एबी रोड़ कमलागंज पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर समापन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रही थी। इस दौरान मेंहदी एवं सिलाई में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरूस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से केन्द्र की युवतियों द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय श्रीमती साधना खण्डेलवाल द्वारा किया गया। सेवा भारती केन्द्र की गतिविधियों के बारे में श्रीमती शर्मिला बंसल (केन्द्र प्रभारी) ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेवा भारती के केन्द्र पर मेंहदी एवं सिलाई का प्रशिक्षण विगत 25 वर्षों से चल रहा है गर्मियों में यहां प्रशिक्षणार्थियों की संख्या संस्था पर 100 के आसपास रहती है। इसके अलावा शुभ अवसरों पर मेंहदी लगाने के लिए केन्द्र की लड़कियों को भेजा जाता है। यहां मेंहदी एवं सिलाई की अलग-अलग प्रशिक्षिकाऐं है। इस वर्ष सिलाई में 11 एवं मेंहदी में 16 लड़कियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान कामिनी खटीक ने जबकि द्वितीय स्थान पर मेहरूनिशां एवं तृतीय स्थाना पर भावना प्रजापति रही। इसके अलावा सिलाई में प्रथम स्थान रूबी केवट, द्वितीय स्थान रूपाली परिहार, तृतीय स्थान रेशम खान का रहा। साथ ही सांत्वना पुरूस्कारों में भी कई प्रतिभागी अपने कौशल प्रशिक्षण के बल पर उत्कृष्ट रहे जिन्हें भी पुरूस्कृत किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों का निर्णय श्रीमती स्नेह अग्रवाल द्वारा किया गया जिन्होंने बारीकी से प्रशिक्षण और प्रशिक्षण उपरांत अपने कौशल का प्रदर्शन करने वाली युवतियों की प्रतिभा का आंकलन किया तब कहीं जाकर परिणाम घोषित किए। मेंहदी में निर्णायक की भूमिका श्रीमती कल्पना मिश्रा का योगदान रहा। अतिथिद्वयों को संस्था सेवा भारती शिवपुरी द्वारा स्मृृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष जगदीश निगौती द्वारा नगर में चल रहे सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। आभार श्रीमती नंदा खण्डेलवाल द्वारा व्यक्त किया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन श्रीमती साधना खण्डेलवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केन्द्र की युवतियां व सदस्यगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment