Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 24, 2019

अग्रवाल महिला मंडल के दांत शिविर में एक सैंकड़ा मरीजों का किया उपचार

शिवपुरी। ये सिर्फ दांत ही नहीं बल्कि आपकी सुन्दरता और सेहद के सीप के मोती है, इसलिए अपने दांतों के प्रति लापरवाह न रहते हुए उनके रख-रखाव का ख्याल रखें और उन्हें खराब होने से बचाएं। दांतों की ज्यादातर बीमारियांं धूम्रपान और अनियमित खान-पान से होती है। अधिकांशत: लोग अपने दांतों के प्रति लापरवाह रहतें  हैं और वो दंत चिकित्सक के पास तब पहुचते हैं जब दांतों की बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है। यदि हम अपने दांतोंं के प्रति शुरू से ही सजग रहेगें तो उनमें होने वाली बीमारियों से भी बचे रहेंगे। यह बात शहर की दंत विशेषज्ञ डॉ. अपूर्वा जैन ने अग्रवाल महिला मंडल द्वारा फिजीकल रोड  पर आयोजित नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर में कही। इस अवसर दंत विशेषज्ञ डॉ. जैन ने दांतों में होने वाली बीमारियों के कारणों और उनके बचाव के उपायों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। आज बुधवार को रतन डेंटिस पर लगाए गए दंत शिविर में लगभग एक सैंकड़ा मरीजों के दांतों का परीक्षण कर  उपचार किया गया, जिनमें  जरूरत के अनुसार कई लोगों के दांत भी मौके पर निकाले गए और  शेष को दवाईयां वितरित की गईं। दंत शिविरि का उद्घाटन अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता और सचिव सुधा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुनीता अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल महिला मंडल  शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं में से एक है और हमारी यह संस्था शहर की सभी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती आ रही है।  नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर के आयोजन और क्रियान्वयन में अग्रवाल महिला मंडल की निशा गुप्ता, लीला अग्रवाल सरिता मंगल, सुमन गोयल, साधना गुप्ता, शशि अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, लता मित्तल, माया मंगल, बवीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, गायत्री गर्ग, रीता गर्ग, ऊषा गोयल, अरुणा अग्रवाल, सुधा मंगल, सुनीता अग्रवाल, अंजू गोयल, आशू अग्रवाल, सरिता गुप्ता, पूनम मंगल, संध्या अग्रवाल और ज्योति सिंहल की अहम भूमिका रही। शिविर में दंत रोगियों को नि:शुल्क दवा का वितरण संस्था की माया मंगल के सौजन्य से किया गया।

No comments:

Post a Comment