Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 30, 2019

फूड फॉर हंगर के तहत लायन्स व लायनेस साउथ ने निराश्रितों को भोजन करा की मानव सेवा

शिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र के साथ-साथ पीडि़त मानवता के प्रति अपनी सेवा भावना प्रकट करते हुए लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर माधवचौक में गरीब, निर्धन और निराश्रितों को भोजन कराकर मानव सेवा का कार्य किया गया। यह सेवा गतिविधि कैबीनेट सेकेट्री सचिव एड.राजेन्द्र अग्रवाल के साथ मिलकर लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष ला.पारस जैन, सचिव पवन जैन, कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल, पीडी सिंघल, निर्मल बंसल, पवन जैन महल, रवि गोयल, रविंद्र गोयल, कृष्ण गोपाल गोयल बंटी, राम अग्रवाल, सौरभ सांखला सहित लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ की अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीती नीलम बीसानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती रूचि सांखला व लायनेस श्रीमती रिचा गुप्ता, निशा गुप्ता, रूचि जैन, संगीता जैन, स्नेहलता अग्रवाल, रेणु, गीता जैन, बीना जैन, मीना जैन, अल्का जैन, रितु गोयल, सुमति बंसल, मंजू व कविता आदि ने मिलकर इस सेवा कार्य में योगदान दिया और फूड फॉर हंगर के तहत मानव सेवा कार्य हनुमान मंदिर परिसर में किया गया। जहां घर से बनाकर लाए व्यंजन भी निराश्रितजनों को परोस कर उन्हें भोजन कराया गया। इस अवसर पर अन्य लायन साथी भी मौजूद रहे। इस दौरान लायनेस क्लब साउथ की ओर से बिस्किट एवं फल का वितरण भी भोजन पश्चात इन सभी को वितरण किया गया। 

No comments:

Post a Comment