Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 17, 2019

गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड में दर्ज होगा लायन्स क्लब का ज्वाईन्ट शपथ ग्रहण समारोह

प्रांतपाल अशोक ठाकुर के निर्देशन में धन व समय बचत की अनूठी पहल, 20-21 जुलाई को है कार्यक्रम शिवपुरी- लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल और साउथ से जुड़कर प्रांतपाल के रूप में शिवपुरी को गौरान्वित करने वाले अशोक ठाकुर के निर्देशन में आगामी 20-21 जुलाई को ताज नगरी आगरा में लायन प्रतिनिधियों का जमाबड़ा होगा। अवसर है लायन्स क्लब इंटरनेशनल के ज्वाईन्ट शपथ ग्रहण समारोह का जो अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम करते हुए गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड में दर्ज होने जा रहा है। इस अवसर पर 111 लायन्स क्लब के विभिन्न प्रांतों से आने वाले प्रतिनिधि अपने पदीय दायित्व की एक साथ एक मंच पर शपथ लेंगें। कार्यक्रम में शपथ विधि अधिकारी के रूप में पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर एमजेएफ ला. राजु मनमानी विशेष रूप से पधार रहे है। इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड की टीम भी इस पूरे कार्यक्रम को देखने आगरा पहुंच रही है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष ला. एड.राजेन्द्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहला अवसर है जब लायन्स क्लब इंटरनेशनल एक साथ एक समय एक जगह पर एकत्रित होकर 111 क्लब के पदाधिकारी अपने पदीय दायत्वि की शपथ लेने जा रहे है। यह पूरा आयोजन लायन्स क्लब के नव निर्वाचित प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर के निर्देशन में होने जा रहा है जो अपने आप में एक गौरवपूर्ण कार्यक्रम साबित होगा। आयोजन में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड के प्रतिनिधि भी इस पूरे आयोजन को देखते हुए इसे गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड में शामिल करेंगें, क्योंकि यह एक अनूठा और ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जो संभवत: पहली बार इतने सारे क्लब के प्रतिनिधि एक साथ समाजसेवा के लिए अपने वर्ष 2019-20 की शपथ लेंगें। इस कार्यक्रम का जो उद्देश्य है उसके मुताबिक समय और धन देानों की बचत और संस्था बी द बेस्ट थीम पर यह आयोजन करने जा रही है जिसमें बेस्ट और और बेहतर बेस्ट कैसे किया जाए, इसे लेकर वक्ता अपने विचारों से उपस्थित लायनसाथियों को संबोधित करेंगें। शिवपुरी लायन्स क्लब सहित पूरे भारत भर के विभिन्न प्रांतों से लायन प्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल होंगें और इस शपथ ग्रहण समारोह को सार्थकता प्रदान करते हुए  इसे इतिहास में दर्ज करने वाला कार्यक्रम बनाकर लायन्स क्लब में नया इतिहास रचेंगें। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और सभी लायन साथियों के लिए उत्तम व्यवस्थाऐं कार्यक्रम स्थल पर की गई है। 

No comments:

Post a Comment