Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 26, 2019

पुलिस थाना नरवर प्रांगण में थाना प्रभारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण

शिवपुरी- पर्यावरण संरक्षण को लेकर पुलिस महानिरीक्षक राजाबाबू सिंह व पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में नरवर थान प्रभारी राजवीर कटारे द्वारा नरवर नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी राजवीर कटारे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हरेक नागरिक को करना चाहिए क्योंकि हमारे द्वारा उत्सर्जित कार्बन डाई ऑक्साईड और प्रकृति द्वारा उत्सर्जित ऑक्सीजन यह दोनों इंसान, जीव और प्रकृति के लिए आवश्यक है इसलिए हरेक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधरोपण करना चाहिए और इन पौधों की देखरेख अपने घर-परिवार व बच्चों की भांति करें तभी हम अपने परिवार का सदस्य मानकर इन्हें सम्हाल सकते है। थाना प्रभारी श्री कटारे के इस बयान पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया गया। इस वृक्षारोपण में जनप्रतिनिधि के रूप में वार्ड क्रं.11 के पूर्व पार्षद शरीफ मोहम्मद कुर्रेशी भी मौजूद रहे जिन्होंने थाना परिसर में पौधरोपण प्रकृति संरक्षण में अमूल्य योगदान के समान बताया। इस अवसर पर थाना नरवर के उपनिरीक्षक उपेन्द्र दुबे, एएसआई मुरारी सिंह यादव, हेड कॉस्टेबल सोनेराम कुशवाह, धर्मेन्द्र कुशवाह, हुकुम सिंह, अजय बाथम व थाना परिसर में स्थित मंदिर पुजारी राजू पाराशर मौजूद रहे सभी ने मिलकर पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान देेेने की बात कही। 

No comments:

Post a Comment