उत्कृष्ट अध्यक्ष से नवाजी गई निवृत्तमान इनरव्हील क्लब अध्यक्षा श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी शिवपुरी- पीडि़त मानवता के क्षेत्र में इनरव्हील क्लब संस्था की निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी व सचिव श्रीमती सपना बड़ाया ने वर्ष 2018-19 में अपने सेवा कार्यकाल स्वरूप अनेकों पुरूस्कार गत दिवस जोधपुर में आयोजित इंटरसिटी मीट कार्यक्रम में प्राप्त किए। कार्यक्रम में शिवपुरी अंचल की सेवा गतिविधियों को सर्वोत्कृष्ट पुरूस्कार से भी नवाजा गया जिसमें प्रथम बार इनरव्हील क्लब की प्रेसीडेंट को सर्वोत्कृष्ट अध्यक्ष के रूप में श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी को प्रदान किया गया। इसके अलावा इनरव्हील क्लब को कम्युनिटी सर्विस अवार्ड, मेडीकल एवं हेल्थ अवार्ड, मेगा स्टार क्लब, ई-लर्निंग, हेल्प टू स्पेशल चाईल्ड, बेस्ट रिर्पोट, एजुकेशन हेल्प, मेम्बर्स ग्रोथ, इनरव्हील क्लब ब्रांडिंग, प्राकृतिक पर्यावरण, मानव सेवा हेतु संरक्षण, महिला स्वास्थ्य एवं कैंसर, युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना, बेस्ट क्लब आदि के पुरूस्कारों से जोधपुर में आयोजित इंटरसिटी मीट में यह पुरूस्कार हासिल किए। जो शिवपुरी के लिए गौरव प्रदान करने वाला अवसर रहा। निवृत्तमान इनरव्हील क्लब अध्यक्षा श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए समस्त इनरव्हील क्लब साथियों सहित शिवपुरीवासियेां का आभार जताया जिन्होंने क्लब की अपनी सेवा गतिविधियों में हर संभव सहयोग प्रदान किया और आज इतने सारे पुरूस्कार संस्था को इनरव्हील क्लब पदाधिकारी, सदस्यों, मार्गदर्शक मण्डल, सहयोगियों व मीडिया आदि के सहयोग से संभव हो सका।
इनरव्हील क्लब 2019-20 ने भी जोधपुर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराईइनरव्हील क्लब वर्ष 2019-20 की नवीन टीम अध्यक्षा श्रीमती राखी जैन व सचिव श्रीमती मोनिका चौकसे द्वारा भी अपनी टीम के साथ उपस्थिति दर्ज कराई गई जिसमें वर्तमान संस्था ने अपनी स्मृतियों को सहेजते हुए जोधपुर इंटरसिटी मीट में शिवपुरी क्लब की ओर से 2019-20 में लेंड स्केप पेंटिंग के लिए निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी एवं वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती राखी जैन को प्रदान किया गया। इसके साथ पूरी इनरव्हील क्लब टीम जिसमें अध्यक्ष 2019-20 श्रीमती राखी जैन, सचिव श्रीमती मोनिका चौकसे, कोषाध्यक्ष प्रिया अरोरा, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती रेणु जैन, श्रीमती सीमा अरोरा, श्रीमती कुमकुम गांधी, श्रीमती कुसुम ओझा, श्रीमती भारती भार्गव आदि ने भी सहभागिता प्रदान की और जोधपुर सभी मिलकर पहुंचे और कार्यक्रम की स्मृतियों को अपने जेहन में बसाया।
निवृत्तमान अध्यक्षा के कार्यकाल में मिले सर्वाधिक अवार्ड इंटरसिटी मीट में आईएसओ मीट में शिवपुरी इनरव्हील क्लब की निवृत्तमान अध्यक्षा श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी के कार्यकाल में संस्था को सर्वाधिक अवार्ड मिले जिसमें इनरव्हील क्लब प्रसीडेंट के साथ-साथ साउथ जोन मीट में 2 अवार्ड, बेस्ट जोन में 2 अवार्ड, मेहसाणा में आयोजित कॉन्फे्रंस में बेस्ट अवार्ड व प्रोजेक्ट अवार्ड भी इनरव्हील क्लब शिवपुरी को प्राप्त हुए। इस दौरान इनरव्हील क्लब की श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी ने 6 अवार्ड और सचिव सपना बड़ाया ने 2 अवार्ड हासिल किए।
इनरव्हील क्लब 2019-20 ने भी जोधपुर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराईइनरव्हील क्लब वर्ष 2019-20 की नवीन टीम अध्यक्षा श्रीमती राखी जैन व सचिव श्रीमती मोनिका चौकसे द्वारा भी अपनी टीम के साथ उपस्थिति दर्ज कराई गई जिसमें वर्तमान संस्था ने अपनी स्मृतियों को सहेजते हुए जोधपुर इंटरसिटी मीट में शिवपुरी क्लब की ओर से 2019-20 में लेंड स्केप पेंटिंग के लिए निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी एवं वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती राखी जैन को प्रदान किया गया। इसके साथ पूरी इनरव्हील क्लब टीम जिसमें अध्यक्ष 2019-20 श्रीमती राखी जैन, सचिव श्रीमती मोनिका चौकसे, कोषाध्यक्ष प्रिया अरोरा, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती रेणु जैन, श्रीमती सीमा अरोरा, श्रीमती कुमकुम गांधी, श्रीमती कुसुम ओझा, श्रीमती भारती भार्गव आदि ने भी सहभागिता प्रदान की और जोधपुर सभी मिलकर पहुंचे और कार्यक्रम की स्मृतियों को अपने जेहन में बसाया।
निवृत्तमान अध्यक्षा के कार्यकाल में मिले सर्वाधिक अवार्ड इंटरसिटी मीट में आईएसओ मीट में शिवपुरी इनरव्हील क्लब की निवृत्तमान अध्यक्षा श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी के कार्यकाल में संस्था को सर्वाधिक अवार्ड मिले जिसमें इनरव्हील क्लब प्रसीडेंट के साथ-साथ साउथ जोन मीट में 2 अवार्ड, बेस्ट जोन में 2 अवार्ड, मेहसाणा में आयोजित कॉन्फे्रंस में बेस्ट अवार्ड व प्रोजेक्ट अवार्ड भी इनरव्हील क्लब शिवपुरी को प्राप्त हुए। इस दौरान इनरव्हील क्लब की श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी ने 6 अवार्ड और सचिव सपना बड़ाया ने 2 अवार्ड हासिल किए।
No comments:
Post a Comment