Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 15, 2019

ब्यासी वर्षीय रिटायर्ड आफिसर ने पौधरोपण कर बार्डवासियों को दी सीख

संकल्प लेकर वार्डवासी जुटे पौधरोपण करने मेंशिवपुरी-एक तरफ तो कुछ दुराचारी पेडों की कटाई कर हरी भरी धरती को बंजर बनाने में जुटे हैं जिससे प्राकृतिक असंतुलन देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ सदाचारी पेड पौधे लगाकर धरती को हरा भरा करने का संकल्प ले रहे हैं। एैसी ही एक मिशाल न्यूदर्पण कालोनी निवासी 82 वर्षीय रिटायर्ड आईटीवीपी अधिकारी रामरतन सरीन में देखने को मिली जो अपने ही बार्ड में पुत्रवधू स्मार्टीसरीन, नाती करन, सलोनी के साथ साथ कॉलोनीवासियों को इकटठा कर वैशाखी के सहारे आये और अपना प्रकृति प्रेम दिखाते हुये पौधारोपण करने लगे। जब इतने वरिष्ठ को पौधा रोपते हुये लोगों ने देखा तो उन्हें अत्यधिक शर्मिदिगी अपने आप से हुई और उनसे प्रेरणा लेकर न्यूदर्पण बार्डवासियों में मनोज शर्मा, मनोज कुशवाह, विक्रम धाकड, सोनू तोमर, श्री पाठक, अरूण गोयल, विजयराजन शर्मा, राजेन्द्र कुशवाह, रिंकू तोमर, सिंकू राय, अनिल पाराशर, खलकसिंह धाकड, वृजेश शर्मा, अरूण राजौरिया, रवि, अनिल भार्गव, भगतराम आदि ने अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया। साथ ही उनके पुत्र अनिल सरीन ने पिताजी के बारे में लोगों को बताया कि इन्हें डाक्टर ने वेडरेस्ट दे रखी है परन्तु इनका प्रकृति प्रेम देख हम भी इन्हें रोक नहीं पा रहे हैं। श्री सरीन ने वार्डवासियों को समझाईश दी कि यदि पौधे रोपकर इस धरती को हरा भरा बना लिया तो निश्चित तौर पर हमारा भारत देश फिर से सोने की चिडिया बन सकता है और प्राकृतिक असंतुलन को रोका जा सकता है। क्योंकि पेड और मनुष्य एक दूसरे के पूरक है यदि पेड रहेंगे तो ही इस धरती पर मानव जीवन रहेगा और यदि मनुष्य रहेंगे तो ही इस धरती पर पेड रहेंगे। इसलिये प्रत्येक मनुष्य को पेड लगाने का संकल्प लेना चाहिये। 

No comments:

Post a Comment