Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 31, 2019

व्यापारी के गायब रूपए ढंूढने में नाकाम रही पुलिस

घटना के एक हपफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग, व्यापारियों में रोष व्याप्त
शिवपुरी-पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था इन दिनों कठघरे में खड़ी नजर आती है जहां सरेआम माधवचौक पर व्यापारी मनीष पुत्र स्व.गौरीशंकर गोयल निवासी वीर सावकर कॉलोनी शिवपुरी के उस समय 1 लाख 42 हजार रूपये गायब हो गए जब वह अपने वाहन में रखे इन रूपयों से भरे बैग को रखकर मंदिर के दर्शन कर रहे थे तभी अज्ञात चोर ने इस भारी राशि को एकाएक गायब कर दिया और जब रूपये वाहन में नहीं मिले तो व्यापारी हड़बड़ाया और आसपास तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। यह घटना बीती 24 जुलाई की है और मामले की शिकायत तत्काल पुलिस को की जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और व्यापारी मनीष गोयल से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद व्यापारी मनीष द्वारा एक लिखित शिकायत भी पुलिस थाना कोतवाली में की। लेकिन आज घटना के करीब एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा और गायब 1 लाख 42 हजार रूपये की राशि प्राप्त करने के लिए व्यापारी आज भी पुलिस की ओर मुंह ताकते हुए खड़ा हुआ है। यह कोई छोटी-मोटी घटना नहीं है बल्कि सरेआम बीच चौराहे पर व्यापारी के रूपये गायब होना कहीं ना कहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ी करती है। क्योंकि माधवचौक एरिया में अनेकों व्यापारियों के यहां सीसीटीव्ही फुटेज लगे हुए है और यदि इन सीसीटीव्ही फुटेज में वह अज्ञात चोर नजर नहीं आ रहा तो पुलिस को अपने मुखबिरों के माध्यम से ऐसे बदमाशों को खंगालना चाहिए जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है। व्यापारी मनीष के साथहुई इस घटना के बाद पुलिस द्वारा मामले में कोई भी उचित कार्यवाही ना होने को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। मामले को लेकर व्यापारी पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे है कि यदि सरेआम व्यापारियों को यूं ही अज्ञात चोर निशाना बनाऐंगें तो फिर व्यापारी कैसे अपने आप को सुरक्षा की दंभ भरने वाली पुलिस के संरक्षण में सुरक्षित महसूस करेगा, यह सवाल आज सभी व्यापारियों के बीच में है। ऐसे में पुलिस को भी अपना विश्वास कायम करने के लिए वह अज्ञात चोर शीघ्र पता करना होगा जिसने 24 जुलाई की रात्रि को घर जा रहे व्यापारी मनीष गोयल के 1 लाख 42 हजार रूपये पर एकाएक हाथ साफ कर दिया। ऐसे में पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर उस चोर को तलाशना होगा अन्यथा कहीं ऐसा ना हो कि आज एक व्यापारी के साथ यह घटना हुई कल को अन्य के साथ भी इस तरह की कोई घटनाक्रम होता है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? ऐसे में व्यापारी कैसे अपने व्यापार को सुरक्षित रख सकेंगें? क्योंकि व्यापारियों के पैसों का लेन-देन तों आए दिन रोज ही होता है और लाखों रूपये इधर से उधर होते रहते है व्यापार में आने वाली यह समस्या व्यापारियों को व्यापार करने में व्यावधान उत्पन्न करने वाला साबित हो रहा है। इसलिए समस्त व्यापारियों ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से शीघ्र अज्ञात चोर को तलाश कर पकड़ा जाए और गायब राशि भी अज्ञात चोर से जब्त की जाए तभी व्यापारियों में पुलिस का विश्वास कायम हो सकेगा। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस क्या एहतियाती कदम उठाती है अथवा व्यापरियों के रोष का सामना करने के लिए ही मजबूर होना पड़ेगा। 

No comments:

Post a Comment