Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 25, 2019

दिखावा बना स्वच्छता अभियान, गंदगी कचरे के ढेर के बीच संचालित हो रही आंगनबाड़ी केन्द्र

शिवपुरी- नगर पालिका की अनदेखी के कारण गंदगी और कचरे के ढेर के समीप कैसे गरीब बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाएगा यह कह पाना मुश्किल है क्योंकि शहर के झांसी तिराहा स्थित राजपुरा रोड़ के समीप संचालित होने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र के समीप कचरे का ढेर लंबे समय से है और यहां रोज आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को इस गंदगी का दंश झेलना पड़ता है लेकिन मजाल है कि इस ओर स्वच्छता को लेकर नगर पालिका यहां सफाई कराऐं, यदि ऐसा हो तब तो यहां आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होना ठीक है अन्यथा बीमारियों से दूर रहने का संदेश देकर आंगनबाड़ी में स्वच्छता कैसे आएगी इसे इन वर्तमान हालातों से आसानी से समझा जा सकता है। 
बताना होगा कि आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों को हर माह टीके, कुपोषितों को पोषित करने के लिए दिया जाने वाला आहार, माताओं को लगने वाले टीके और स्वच्छता संबंधी आदि अन्य जानकारियां प्रदान की जाती है ताकि वह गंदगी से दूर रहकर स्वस्थ शिशु और स्वच्छ माहौल में अपना और अपने घर-परिवार का ध्यान रखें लेकिन यहां राजपुरा रोड़ के समीप संचालित हो रहा आंगनबाड़ी केन्द्र बीते लंबे समय से गंदगी और कचरे के ढेर पर अपना कार्य कर रही है यहां रोज सूअरों का विचरण होता है तो वहीं आंगनबाड़ी के समीप गंदगी होने से यहां आने वाले अन्य लोगों को इस गंदगी का सामना करना पड़ता है। जब इस संबंध में आंगनबाड़ी केन्द्र के कर्ताधर्ताओं द्वारा नगर पालिका के जिम्मेदारों को शिकायत की जाती है तो उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होती महज आश्वासन मिलता है बाबजूद इसके आज भी यहां गंदगी का साम्राज्य मौजूद है और इसी गंदगी के बीच स्वच्छता को ठेंगा दिखाया जाकर आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन हो रहा है। यदि ऐसी ही गंदगी के बीच आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के स्वस्थ का ख्याल रखा जाएगा तो कैसे यह एक बड़ा सवाल है। ऐसे में महिला बाल विकास विभाग को स्वयं ऐसे केन्द्रों का संचालन ऐसे स्थानों से बंद कर देना चाहिए जहां गंदगी व्याप्त हो। इस मामले में स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि यदि आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन यहां करना है तो उसके आसपास की गंदगी को हटाया जाए ताकि बच्चों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। 

No comments:

Post a Comment