Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 25, 2019

पेंशन बहाली को लेकर एनएमओपीएस जिला कोर कमेटी की बैठकें जारी

संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी 
शिवपुरी-पेंशन बहाली को लेकर एनएमओपीएस जिला कोर कमेटी की बैठक वीरसावरकर पार्क में सम्पन्न हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुये संगठन के मनोज शर्मा सुरवाया शिक्षक ने बताया कि बैठक मेें निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाये तथा 34 विभागों के सभी कर्मचारियों से संपर्क करके एनएमओपीएस पुरानी पेंशन वहाली राष्ट्रीय आंदोलन में जोडा जाये। एनपीएस और ओपीएस के अंतर को बताया जाये। एनएमओपीएस संगठन को मजबूत करने के लिये साथियों द्वारा विचार भी रखे गये। जिनको सभी साथियों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। जानकारी देते हुये मनोज शर्मा ने बताया कि एनएमओपीएस से अधिक से अधिक लोगों को जोडने, उन्हें एनपीएस और ओपीएस के बीच अंतर बताने के उददेश्य से बैठक में जिला संयोजक केपीजैन, कोर कमेटी सदस्य मनमोहन जाटव, जिला अध्यक्ष जनकसिंह रावत, अरविंद सरैया, राजेश सोनी, मनोज वाथक, मनेाज शर्मा, वीरेन्द्र रावत, रवि चौधरी, रमेश सिंह गुर्जर, राजेश सेन, नंदकिशोर पाण्डेय, प्रतिभासिंह, सुल्तानसिंह वघेल, प्रदीप नरवरिया, राकेश खरे, सुरेश रावत आदि साथी उपस्थित थे। लगातार दूसरे व तीसरे दिन भी बैठकों का दौर जारी रहा जिनमें जिलाध्यक्ष जनकसिंह रावत के साथ संगठन से सभी सदस्यों ने एकजुट होकर कहा कि पैंशन हमारा अधिकार है जिसे हम लेकर रहेंगे। 
सदस्यता अभियान जारी रहेगाजानकारी देते हुये संगठन में सक्रिय मनोज शर्मा ने बताया कि हमारे संगठन के प्रांताध्यक्ष परमानंद डेहरिया द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश सदस्यता अभियान 30 सितम्बर 2019 तक मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जारी रहेगा। उन्होंने समस्त पेंशन विहीन साथियों से अपनी सदस्यता सुनिश्चित करने की अपील की है। 

No comments:

Post a Comment