एसटीएस भातिसीपु बल द्वारा स्टेडियम परिसर में किया गया पौधरोपण अभियान शिवपुरी-स्वयं के द्वारा यदि कोई पौधा अपनो के नाम लगाए और उसे सुरक्षा प्रदान कर स्वयं की उसकी देखभाल अपने बच्चों की भांति करें तो स्वत: ही उस पौधे से हमें प्रेम हो जाता और यही प्रेम प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण में
बदल जाता है शिवपुरी के खेल मैदान परिसर में यूं तो प्रतिदिन सैकड़ों लोगों और खिलाडिय़ों की आवाजाही होती है लेकिन यदि एक-एक व्यक्ति एक पौधा अपनों के नाम पर अपने तय स्थान पर लगाए और उसे संरक्षण प्रदान कर उसकी देखभाली करे तो निश्चित वह प्रकृति प्रेमी हो जाएगा और इसके सार्थक परिणाम हमें पर्यावरण संरक्षण के रूप में देखने को मिलेंगें। उक्त उद्गार प्रकट किए आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह ने जो स्थानीय शिवपुरी खेल मैदान परिसर में आयोजित पौधरोपण अभियान कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन को दे रहे थे। इस दौरान खेल परिसर में आगमन पर संभागीय खेल अधिकारी एम.केे.धौलपुरी द्वारा डीआईजी श्री शाह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया और स्वयं ने भी डीआईजी श्री शाह के साथ मिलकर खेल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर आईटीबीपी संस्थान के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे जिनमें एम.ए.बेग कमाण्डेट, राजेश चौधरी द्वितीय कमान अधिकारी, संजय कुमार उप सेनानी, श्री वेंगदेंशन उपसेनानी, निरीक्षक प्रेम सिंह, नरेन्द्र सिंह यादव उप सेनानी, उ.नि.सुशील पाण्डे, सउनि बहादुर सिंह आदि सहित अन्य जवान व खेल परिसर के कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर डीआईजी आर के शाह के निर्देशन में खेल परिसर में 50 से अधिक पौधों का रोपण खेल परिसर में किया गया। इस मौके पर संभागीय खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी द्वारा डीआईजी एवं आईटीबीपी संस्थान को विश्वास दिलाया गया कि खेल परिसर में जिन 50 से अधिक पौधों को रोपा गया और इन पौधों को रोपकर इन्हें संरक्षण प्रदान करते हुए इनकी देख-रेख की जिम्मेदारी खेल परिसर प्रबंधन द्वारा ली गई जो आगामी समय में यह पौधे पेड़ बनकर यहां छाया और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए नजर आऐंगें।
बदल जाता है शिवपुरी के खेल मैदान परिसर में यूं तो प्रतिदिन सैकड़ों लोगों और खिलाडिय़ों की आवाजाही होती है लेकिन यदि एक-एक व्यक्ति एक पौधा अपनों के नाम पर अपने तय स्थान पर लगाए और उसे संरक्षण प्रदान कर उसकी देखभाली करे तो निश्चित वह प्रकृति प्रेमी हो जाएगा और इसके सार्थक परिणाम हमें पर्यावरण संरक्षण के रूप में देखने को मिलेंगें। उक्त उद्गार प्रकट किए आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह ने जो स्थानीय शिवपुरी खेल मैदान परिसर में आयोजित पौधरोपण अभियान कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन को दे रहे थे। इस दौरान खेल परिसर में आगमन पर संभागीय खेल अधिकारी एम.केे.धौलपुरी द्वारा डीआईजी श्री शाह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया और स्वयं ने भी डीआईजी श्री शाह के साथ मिलकर खेल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर आईटीबीपी संस्थान के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे जिनमें एम.ए.बेग कमाण्डेट, राजेश चौधरी द्वितीय कमान अधिकारी, संजय कुमार उप सेनानी, श्री वेंगदेंशन उपसेनानी, निरीक्षक प्रेम सिंह, नरेन्द्र सिंह यादव उप सेनानी, उ.नि.सुशील पाण्डे, सउनि बहादुर सिंह आदि सहित अन्य जवान व खेल परिसर के कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर डीआईजी आर के शाह के निर्देशन में खेल परिसर में 50 से अधिक पौधों का रोपण खेल परिसर में किया गया। इस मौके पर संभागीय खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी द्वारा डीआईजी एवं आईटीबीपी संस्थान को विश्वास दिलाया गया कि खेल परिसर में जिन 50 से अधिक पौधों को रोपा गया और इन पौधों को रोपकर इन्हें संरक्षण प्रदान करते हुए इनकी देख-रेख की जिम्मेदारी खेल परिसर प्रबंधन द्वारा ली गई जो आगामी समय में यह पौधे पेड़ बनकर यहां छाया और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए नजर आऐंगें।
No comments:
Post a Comment