Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 25, 2019

पचीपुरा तालाब में मिली महिला की लाश, तो वहीं तेज पानी के बहाव में बह गया आकाश

शिवपुरी- एक ओर जहां मानसून के लिए तरस रहे अंचलवासियों के पानी खुशियों की रौनक लेकर आया है तो वहीं दूसरी ओर यही पानी आफत भी बनता हुआ नजर आया। जिसमें अलग-अलग दो घटनाओं में एक महिला की लाश पानी पर उतराती हुई तो वहीं दूसरी ओर एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया जिसकी तलाशकी जा रही है। घटना जिले के पोहरी क्षेत्र की है जहां पचीपुरा में महिला की लाश पानी में बरामद की गई है तो दूसरी घटना सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम सूढ़ की है जहां युवक आकाश पानी के तेज पानी बहाव में बह गया जिसकी तलाश अभी भी जारी है। 
जानकारी के मुताबिक यहां के बैराड़ क्षेत्र के पचीपुरा तालाब में एक महिला की लाश तैरती हुई मिली। बीती रात से यहां तेज बारिश हो रही है। लाश मिलने की सूचना पर बैराड़ पुलिस मौके पर पहुंची है। तेज बारिश के कारण लाश काफ ी देर तक निकाली नहीं जा सकी थी। महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के करीब लग रही है और लाश करीब 48 घंटे पुराना लग रहा है। लाश फूलने पर तालाब से बाहर आ गई। एसडीओपी राकेश व्यास और फ ॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने बैराड़ थाना पुलिस और नगर पंचायत के कर्मचारियों की मदद से लाश को बाहर निकाला। फिलहाल महिला की शिनाख्ती की कोशिश जारी है।महिला के हाथ पैर बंधे हुए एव पेट पर पत्थर बंधा हुआ था इस लिया हत्या कर महिला को फंेका हो। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। लाश मिलने की सूचना पर आसपास के क्षेत्र के लोग भी यहां पहुंच गए हैं।
नदी पार करते समय युवक बहा 
दूसरी घटना सिरसोद थाना क्षेत्र के सूंढ गांव में बीती रात हुई, जहां नदी पार कर रहा बदरवास निवासी आकाश गुप्ता नामक युवक नदी में बह गया। पुलिस को आकाश के साथी अंकित गर्ग ने बताया कि वो और आकाश बैराड़ के डाबरपुरा से रात में शिवपुरी जा रहे थे। तभी सूंढ गांव के पास से बह रही पार्वती नदी को पार करने के दौरान आकाश नदी के तेज बहाव में बह गया। ये घटना बीती रात करीब 10 बजे की है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। सुबह फिर आकाश की तलाश शुरू की गई। सिरसौद पुलिस के साथ सिरसोद क्षेत्र के नायब तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा और होमगार्ड की टीम ने आकाश को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है। सिरसौद थाना प्रभारी से भी आकाश की कोई खबर नहीं मिली है। फि लहाल उसकी तलाश जारी है।  

ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार यात्री हुए घायलशिवपुरी-कोलारस नगर के फ ोरलेन बायपास पर से होकर लुकबासा की जो रहे एक ओटो ने सड़क पर खड़ ट्रक में टक्कर मार दी  जिसके चलते ऑटो में सवार 10 लोगों में से 03 गंभीर रूप से घायल हो गये और अन्य 07 को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही एनएआई की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहॉ से 03 लोगों को हालत गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय शिवपुरी रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार एक नया ऑटो कोलारस फोरलेन बायपास से होकर लुकवासा की ओर जा रहा था कि एका-एक आकर खड़ेे ट्रक से जा टकराया जिसमें सबार सभी लोग घायल हो गये घायलों में कल्याणसिंह यादव उम्र 55 साल निवासी टुडय़ाबदा, अखयसिंह पुत्र चिरोंजीलाल जाटब उम्र 18 साल निवासी उकावल, प्रीति पुत्री देवेन्द्र यादव उम्र 10 साल निवासी टुडय़ाबद, मनोज बाई पत्नि दिनेश बाल्मीक उम्र 25 साल निवासी विजरौनी, इन्द्रजीत पुत्र रामप्रसाद जाटव उम्र 20 साल निवासी खरई, दिनेश सहित 10 लोग घायल हो गयेए जिनमें से तीन को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय शिवपुरी रैफर कर दिया गया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है। 

No comments:

Post a Comment