लंदन से आई टीम ने दिया प्रमाण पत्र, समय, धन और बी द बेस्ट नारे को किया बुलंदशिवपुरी- आखिरकार भारतीय इतिहास ही नहीं बल्कि विश्व इतिहास में शिवपुरी निवासी अशोक ठाकुर ने लायन्स प्रांतपाल बनकर अंचल का नाम पूरे विश्व में गौरान्वित कर दिया है। आगरा में आयोजित दो दिवसीय 'मनोरथÓ विषय पर आयोजित लायन्स व लायनेस क्लब इंटरनेशनल के संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह जिसमें एक साथ एक स्थान, एक समय पर, धन और समय की बचत करते हुए लायन्स प्रांतपाल के नारे बी द बेस्ट को बुलंद किया गया और इस ऐतिहासिक समारोह के साक्षी बने लंदन से आई वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस लंदन की टीम के पर्यवेक्षक डॉ.भरत शर्मा, डॉ.राजीव सालानी एवं उनकी टीम मौजूद रही जिन्होनें कार्यक्रम का अवलोकन कर मौके पर ही लायन्स प्रांतपाल अशोक ठाकुर को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान लायन प्रांतपाल श्री ठाकुर की इस अभिनव पहल को उपस्थित लायनसाथियों द्वारा सराहा गया और बधाईयां दी गई। यह पहला अवसर होगा जब लायन्स क्लब इंटरनेशनल ने भारत ही नहीं बल्कि विश्व में अपना रिकॉर्ड दर्ज कराया जिससे समस्त भारतवासी गौरान्वित है। इस अवसर पर प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने वर्ष 2019-20 की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्लब अधिक से अधिक सेवा कार्य करे और वर्ष के स्लोगन 'बी द बेस्ट' को ध्यान में रखते हुए पीडि़त मानवता की सेवा करें और सेवा कार्य कर लायनवाद को सार्थकता प्रदान करने में अपना अमूल्य योगदान दें। इस प्रांतीय केबिनेट मीटिंग में अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का टेऊनिंग प्रोग्राम और केबिनेट का इंस्टोलेशन भी हुआ।
प्रांतीय कोषाध्यक्ष एड.राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा उत्साहित होकर जानकारी दी कि लायंस क्लब इन्टरनेशनल के प्रांत 3233ई-1 ने प्रांतपाल लॉयन अशोक ठाकुर के निर्देशन में विश्व रिकार्ड बनाया, शिवपुरी के सपूत प्रांतपाल लॉयन अशोक ठाकुर की अध्यक्षता में इन्टरनेशनल डायरेक्टर लॉयन राजू मनमानी द्वारा आगरा के ताज होटल में प्रांत के 115 लॉयंस क्लब के पदाधिकारियों को एक साथ शपथ दिलाकर विश्व रिकार्ड बना दिया। यह शपथ ग्रहण समारोह आगरा के ताज कन्वेसन हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 1100 से अधिक लॉयन साथियों द्वारा शपथ ली गई जिनमें प्रत्येक क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के गवाह बने वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्डस लन्दन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. भरत शर्मा, डॉ. राजीव सालानी एवं उनकी टीम, जहां कार्यक्रम की भव्यता को देखकर दोनों पर्यवेक्षक और उनकी टीम अत्यन्त प्रभावित हुई और उन्होंने वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड का प्रमाण पत्र प्रांतपाल अशोक ठाकुर को प्रदान किया। इस विश्व रिकॉर्ड का पुरूस्कार प्राप्त होने पर ताज कन्वेशन हॉल तालियों की गडग़डा़हट से गूंज उठा। यह लॉयनवाद के इतिहास में यह बेहद महत्वपूर्ण क्षण था।
एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए 115 क्लबों के 1100 से अधिक लायन पदाधिकारियों ने ली शपथ लायन्स क्लब इंटरनेशनल के संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर लॉयनवाद के 103 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका है जबकि एक ही छत के नीचे एक साथ 115 क्लबों के 1100 से अधिक पदाधिकारियों द्वारा सेवा कार्य के लिए शपथ ली और इतिहास रच डाला। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज कराने की महत्वपूर्ण कार्यवाही में लॉयंस क्लब आकाशदीप इंटरनेशनल के चार्टर अध्यक्ष प्रसिद्ध शिक्षाविद् लॉयन एल.सी.भारतीय और इसी क्लब के रीजन 11 के जोन चेयनपर्सन लॉयन लोकेश शर्मा की भूमिका प्रमुख रही।
यह रहे इतिहास के साक्षीइस दो दिवसीय कार्यक्रम में लायन्स प्रांतपाल अशोक ठाकुर के साथ-साथ मंच पर शपथविधि अधिकारी इंटरनेशनल डारेक्टर नवल जे मालू, इंटरनेशनल डारेक्टर राजू मनवानी, मल्टीपल चेयरपर्सन लॉयन शकुंतला गोयल, कन्वीनर पूर्व प्रांतपाल लॉयन विनोद गोयल, पूर्व प्रांतपाल विष्णु गोयल एवं डिस्ट्रिक्ट के अनेक पूर्व प्रांतपाल, पीआरओ लॉयन अनुपम तिवारी, सहप्रांतपाल प्रथम आलोक अग्रवाल, सहप्रांतपाल द्वितीय श्री सुनील गोयल एवं केबिनेट के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
प्रांतीय कोषाध्यक्ष एड.राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा उत्साहित होकर जानकारी दी कि लायंस क्लब इन्टरनेशनल के प्रांत 3233ई-1 ने प्रांतपाल लॉयन अशोक ठाकुर के निर्देशन में विश्व रिकार्ड बनाया, शिवपुरी के सपूत प्रांतपाल लॉयन अशोक ठाकुर की अध्यक्षता में इन्टरनेशनल डायरेक्टर लॉयन राजू मनमानी द्वारा आगरा के ताज होटल में प्रांत के 115 लॉयंस क्लब के पदाधिकारियों को एक साथ शपथ दिलाकर विश्व रिकार्ड बना दिया। यह शपथ ग्रहण समारोह आगरा के ताज कन्वेसन हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 1100 से अधिक लॉयन साथियों द्वारा शपथ ली गई जिनमें प्रत्येक क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के गवाह बने वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्डस लन्दन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. भरत शर्मा, डॉ. राजीव सालानी एवं उनकी टीम, जहां कार्यक्रम की भव्यता को देखकर दोनों पर्यवेक्षक और उनकी टीम अत्यन्त प्रभावित हुई और उन्होंने वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड का प्रमाण पत्र प्रांतपाल अशोक ठाकुर को प्रदान किया। इस विश्व रिकॉर्ड का पुरूस्कार प्राप्त होने पर ताज कन्वेशन हॉल तालियों की गडग़डा़हट से गूंज उठा। यह लॉयनवाद के इतिहास में यह बेहद महत्वपूर्ण क्षण था।
एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए 115 क्लबों के 1100 से अधिक लायन पदाधिकारियों ने ली शपथ लायन्स क्लब इंटरनेशनल के संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर लॉयनवाद के 103 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका है जबकि एक ही छत के नीचे एक साथ 115 क्लबों के 1100 से अधिक पदाधिकारियों द्वारा सेवा कार्य के लिए शपथ ली और इतिहास रच डाला। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज कराने की महत्वपूर्ण कार्यवाही में लॉयंस क्लब आकाशदीप इंटरनेशनल के चार्टर अध्यक्ष प्रसिद्ध शिक्षाविद् लॉयन एल.सी.भारतीय और इसी क्लब के रीजन 11 के जोन चेयनपर्सन लॉयन लोकेश शर्मा की भूमिका प्रमुख रही।
यह रहे इतिहास के साक्षीइस दो दिवसीय कार्यक्रम में लायन्स प्रांतपाल अशोक ठाकुर के साथ-साथ मंच पर शपथविधि अधिकारी इंटरनेशनल डारेक्टर नवल जे मालू, इंटरनेशनल डारेक्टर राजू मनवानी, मल्टीपल चेयरपर्सन लॉयन शकुंतला गोयल, कन्वीनर पूर्व प्रांतपाल लॉयन विनोद गोयल, पूर्व प्रांतपाल विष्णु गोयल एवं डिस्ट्रिक्ट के अनेक पूर्व प्रांतपाल, पीआरओ लॉयन अनुपम तिवारी, सहप्रांतपाल प्रथम आलोक अग्रवाल, सहप्रांतपाल द्वितीय श्री सुनील गोयल एवं केबिनेट के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment