शिवपुरी-सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आयोजित हम करें राष्ट्र आराधन थीम पर सुप्रसिद्ध चित्रकार एवं गायक विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त के संगीत प्रमुख सुशील व्यास ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीतों को गाते हुए वीर क्रांतिकारियों के चित्रों को कुछ मिनिटों में बनाकर सभी दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त के शिवपुरी विभाग के विभाग समन्वयक ज्ञानसिंह कौरव जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया। हम करें राष्ट्र आराधन कार्यक्रम के गीतों में श्री व्यास जी ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुवंदना प्रस्तुत की जिसके बाद वीर शिवा के वंशज हम गीत पर छत्रपति शिवाजी एवं महाराणा प्रताप के चित्र, बुन्देली लोकगीत भारत देश हमारो रे भैया गीत पर झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई और तात्या टोपे के चित्र, देश है पुकारता-पुकारती माँ भारती गीत पर स्वामी विवेकानंद एवं भगत सिंह के चित्र, तन-मन-धन जीवन अर्पण करने भारत श्रेष्ठ बनायेंगे, रंग दे वसंती चोला तथा भारत हमारी माँ है माता का रूप प्यारा गीत पर भारत माता का चित्र बनाकर सभी को दाँतों तले अंगुली दबाने पर विवश कर दिया। भारत माता का पूर्ण चित्र बनने 300 दीपों से आरती की गई। इस कार्यक्रम श्री व्यास जी के साथ गीत एवं वाद्य यंत्रों पर अनुपम शर्मा , युवराज राजावत, राजदीप यादव, अरविन्द वाशुदेव, कृष्णांश भार्गव ने संगत कर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य पवन शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शान्ति मंत्र के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य, भैया, अभिभावकों सही नगर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त के शिवपुरी विभाग के विभाग समन्वयक ज्ञानसिंह कौरव जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया। हम करें राष्ट्र आराधन कार्यक्रम के गीतों में श्री व्यास जी ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुवंदना प्रस्तुत की जिसके बाद वीर शिवा के वंशज हम गीत पर छत्रपति शिवाजी एवं महाराणा प्रताप के चित्र, बुन्देली लोकगीत भारत देश हमारो रे भैया गीत पर झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई और तात्या टोपे के चित्र, देश है पुकारता-पुकारती माँ भारती गीत पर स्वामी विवेकानंद एवं भगत सिंह के चित्र, तन-मन-धन जीवन अर्पण करने भारत श्रेष्ठ बनायेंगे, रंग दे वसंती चोला तथा भारत हमारी माँ है माता का रूप प्यारा गीत पर भारत माता का चित्र बनाकर सभी को दाँतों तले अंगुली दबाने पर विवश कर दिया। भारत माता का पूर्ण चित्र बनने 300 दीपों से आरती की गई। इस कार्यक्रम श्री व्यास जी के साथ गीत एवं वाद्य यंत्रों पर अनुपम शर्मा , युवराज राजावत, राजदीप यादव, अरविन्द वाशुदेव, कृष्णांश भार्गव ने संगत कर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य पवन शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शान्ति मंत्र के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य, भैया, अभिभावकों सही नगर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment