बिधायक ने होटल मानसरोवर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा करैरा के विकास के लिए आप लोग आगे आयेशिवपुरी/करैरा-विधानसभा क्षेत्र करैरा के बिधायक जसमन्त जाटव ने बिधायक बनने के बाद पहली बार होटल मानसरोवर में स्थानीय पत्रकारों के साथ करैरा के विकास के लिए खुल कर बतियाये।
बिधायक ने कहा कि करैरा क्षेत्र की प्रमुख समस्या सोनचिडिया अभ्यारण्य पर बताया कि सितम्बर तक यह क्षेत्र अभ्यारण्य से मुक्त हो जाएगा। प्रक्रिया अंतिम चरण में है। करैरा में गौ माता अब
लावारिस नही रहेंगी। बगीचा मंदिर के पास विशाल गौ शाला का निर्माण होगा जिसमें एक एक गौ माता को रखकर सेवा की जाएगी। इसके लिए शासन के अतिरिक्त समाजसेवी बढ़-चढ़कर भाग लेवे, तो अच्छा रहेगा। करैरा की जलावर्धन योजना में शीघ्रता व गुणवत्ता लाने के लिए आपके साथ मैं स्वम भृमण करूँगा। मैंने इस कार्य में लेट लतीफी को लेकर बिधान सभा मे प्रश्न भी लगाया। उन्होंने खाद के मुद्दे पर कहा कि सम्भाग में सबसे ज्यादा भंडारण करैरा में लगभग 70 प्रतिशत हो चुका है। खाद की कमी नही आने दी जाएगी। एक सवाल के जबाब में उन्होंने सीधे एसडीएम को फ ोन लगाकर निर्देशित किया कि कल से कोचिंग वाली छात्राये सुबह 6 बजे के पहले न जाये। ऐसा निर्देशित करे। बिधायक ने चौथे स्तम्भ से अपेक्षा की है कि मुझे विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मार्गदर्शन देते रहे। उन्होंने विधानसभा में पूंछे प्रश्नों के बारे में भी बताया। सात माह के कार्यकाल में उनके द्वारा किये कार्यो के प्रयासों को भी बताया। पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के बरिष्ठ नेता सीताराम गेंडा, पुरुषोत्तम रावत, बीनस गोयल, नारायण गेंडा, अरविन्द बेडर, धर्मजैन, संजय नीखरा, असलम खान चिक्कू, भागेश गोयल, भजन सिंह सरपंच, राजीव सिकरवार, राजेश गोयल, रोहित यादव, दीपक सेठ, आशीष भार्गव, रहीश खान, नारायण जाटव, भरत परिहार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बिधायक ने कहा कि करैरा क्षेत्र की प्रमुख समस्या सोनचिडिया अभ्यारण्य पर बताया कि सितम्बर तक यह क्षेत्र अभ्यारण्य से मुक्त हो जाएगा। प्रक्रिया अंतिम चरण में है। करैरा में गौ माता अब
लावारिस नही रहेंगी। बगीचा मंदिर के पास विशाल गौ शाला का निर्माण होगा जिसमें एक एक गौ माता को रखकर सेवा की जाएगी। इसके लिए शासन के अतिरिक्त समाजसेवी बढ़-चढ़कर भाग लेवे, तो अच्छा रहेगा। करैरा की जलावर्धन योजना में शीघ्रता व गुणवत्ता लाने के लिए आपके साथ मैं स्वम भृमण करूँगा। मैंने इस कार्य में लेट लतीफी को लेकर बिधान सभा मे प्रश्न भी लगाया। उन्होंने खाद के मुद्दे पर कहा कि सम्भाग में सबसे ज्यादा भंडारण करैरा में लगभग 70 प्रतिशत हो चुका है। खाद की कमी नही आने दी जाएगी। एक सवाल के जबाब में उन्होंने सीधे एसडीएम को फ ोन लगाकर निर्देशित किया कि कल से कोचिंग वाली छात्राये सुबह 6 बजे के पहले न जाये। ऐसा निर्देशित करे। बिधायक ने चौथे स्तम्भ से अपेक्षा की है कि मुझे विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मार्गदर्शन देते रहे। उन्होंने विधानसभा में पूंछे प्रश्नों के बारे में भी बताया। सात माह के कार्यकाल में उनके द्वारा किये कार्यो के प्रयासों को भी बताया। पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के बरिष्ठ नेता सीताराम गेंडा, पुरुषोत्तम रावत, बीनस गोयल, नारायण गेंडा, अरविन्द बेडर, धर्मजैन, संजय नीखरा, असलम खान चिक्कू, भागेश गोयल, भजन सिंह सरपंच, राजीव सिकरवार, राजेश गोयल, रोहित यादव, दीपक सेठ, आशीष भार्गव, रहीश खान, नारायण जाटव, भरत परिहार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment