Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 25, 2019

श्रीचिंताहर डेन्टल क्लीनिक पर दंत रोगियों का किया नि:शुल्क परीक्षण व दिया परामर्श

समय पर उपचार नहीं कराने से गंभीर रोग भी हो जाता है दंत रोग : एमडीएस डॉ.कांची उपाध्यायशिवपुरी- रोग तो कोई भी हो और हरेक रोग का समय पर आवश्यक है यही हाल दंत रोग का है जिसका यदि समय पर उपचार नहीं कराया तो यह दंत रोग भी कभी-कभी गंभीर रोग बन जाता है और इस रोग के कारण व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से भी घिर जाता है  इसलिए आवश्यक है समय पर दंत परीक्षण अवश्य कराऐं और दांतों की सफाई और नियमित चेकअप कराऐं तो दंत रोग के उपचार से लाभ मिल सकता है। उक्त बात कही राजेश्वरी रोड़ स्थित श्रीचिंताहरण डेन्टल स्टूडियो की संचालिका एवं डॉ.कांची उपाध्याय (एमडीएस) ने जो क्लीनिक पर आए हुए मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण कर परामर्श प्रदान कर रही थी। इस अवसर पर अन्य सैकड़ों मरीज भी मौजूद रहे जिन्होंने श्री चिंताहरण डेन्टल स्टूडियो द्वारा 22 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित दस दिवसीय नि:शुल्क परीक्षण व परामर्श शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा रहा है। क्लीनिक से जुड़े महेश उपाध्याय ने बताया कि दंत रोग को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा भी श्रीचिंताहररण डेन्टल क्लीनिक पर दंत रोगियों को प्राप्त हो सकेगी जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों को ऑन कॉल बुलाकर मरीजों का परीक्षण व उपचार प्रदान किया जा सकेगा। श्री उपाध्याय के मुताबिक इस दंत रोग शिविर में विशेषज्ञ दंत रोग चिकित्सक अपनी सेवाऐं देंगें जिसमें बाल दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.कांची उपाध्याय द्वारा बाल रोग से ग्रसित बच्चों के दांतों का परीक्षण व उपचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ऑन कॉल के रूप में मरीजों को दंत रोग से संबंधित उपार के लिए ओरल सर्जन के रूप में डॉ.अंकित सक्सैना शिविर में अपनी सेवाऐं देंगें। शिविर में आने वाले मरीजों जिनके टेढ़े-मेढ़े दांत होंगें उनके लिए विशेषज्ञ दंत रोग डॉ.पीयूष जैन द्वारा मरीज के दांतों का परीक्षण कर आधुनिक मशीनों से टेढ़े-दांतों को सीधा कर उनका उपचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मसूड़ों से संबंधित मरीजों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.श्रद्धा गुरहा शिविर में अपना योगदान देकर मसूड़े संबंधित रोगों का उपचार व परीक्षण करेंगी। इस दस दिवसीय नि:शुल्क दंत रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने हेतु प्रात: 10 बजे से 1 बजे व सायं 5 से 8 बजे तक क्लीनिक पर पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगें। 

No comments:

Post a Comment