अपना घर आश्रम के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन में मिली भूमि दान, चार भवन निर्माण की दानदाताओं ने की घोषणा शिवपुरी-दीनदु:खियों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है जो बेसुध, बेहाल सड़कों पर प्रभुजी मिलते है उनकी सेवा अपना घर आश्रम में वह लोग कर रहे है जो ना कभी दिन देखने ना रात ना सर्दी ना गर्मी और ना ही बरसात, ऐेसे प्रभुजियों की सेवा जीवन में नर-नारायण की सेवा के समान है और यही पहचान अपना घर आश्रम की है, आज द्वितीय वार्षिक अधिवेशन में जब संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन.के.सिंह ने आश्वस्त किया है कि ठाकुर जी की कृपा से अगला तृतीय अधिवेशन अपना घर आश्रम अपने ही भवन में मनाए तो इसके लिए हम आश्वस्त करते है कि सेवाभावी आगे आऐंगें और मैं स्वयं की ओर से इस अभिनव पहल में समाजसेवी इन्द्रप्रकाश-समीर गांधी परिवार द्वारा अपना घर आश्रम के लिए दान दी गई भूमि में बनाए जाने वाले भवनों में एक भवन का निर्माण स्वयं की ओर से कराउंगा। उक्त उद्गार और भवन निर्माण की यह घोषणा की कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जो स्थानीय फतेहपुर लालमाटी स्थित अपना घर आश्रम परिसर में आयोजित संस्था के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता आध्यात्मिक गुरू डॉ.रघुवीर सिंह गौर द्वारा की गई जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मप्र आर्य सभा के प्रतिनिधि समाजसेवी इन्द्रप्रकाश गांधी, डॉ.श्रीमती ईला गुजरिया डीन मेडीकल कॉलेज शिवपुरी, एन.पी. सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष मॉं माधुरी बृजवारिस सेवा सदन, अपना घर संस्था, भरतपुर, रमेशचन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष अपना घर आश्रम शिवपुरी व सचिव शीतलचंद जैन मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र रावत द्वारा जबकि कार्यक्रम व्यवस्थाओं विशेष सहयोग संयोजक गौरव जैन, वित्त सचिव गोविन्द बंसल, प्रचार मंत्री राजेन्द्र गुप्ता कार्यकारिणी सदस्यों का रहा। अतिथियों का स्वागत संस्था के कैलाश नारायण शर्मा, प्रकाश गोयल, कैलाश नारायण दुबे, गोपालकृष्ण बंसल, चन्द्रशेखर गुप्ता आदि द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन वित्त सचिव गोविन्द बंसल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ.जी.डी.अग्रवाल, डॉ.एच.पी.जैन, डॉ.एस.के.पुराणिक, डॉ.डी.के.बंसल, डॉ.अजय चतुर्वेदी, राकेश भदौरिया, डॉ.अशोक पाराशर, सुरेश दुबे, पंकज शर्मा, बृजेश खेमरिया, दीपक गर्ग आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।
विदेशी नागरिकों ने भी देखा अपना घर आश्रमअपना घर आश्रम के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आध्यात्मिक गुरू डॉ.रघुवीर सिंह गौर के साथ विदेशी नागरिक भी अपना घर आश्रम में संचालित सेवा गतिविधियों को देखने पहुंचे। यहां अमेरिका से आए मिस्टर पीटर, अमेरिका से ही आई श्रीमती केरेन, सुलेमानिया (ईराक) से मिस्टर ऐलेन एवं मिस्टर दारून आदि भी पहुंचे और यहां अपना घर आश्रम की सेवा गतिविधियों को अपनी भाषा के माध्यम से समझा और इसे सराहा।
परदु:ख को अपनाया है अपना घर आश्रम ने : समाजसेवी समीर गांधीअपना घर आश्रम के द्वितीय अधिवेशन के अवसर पर भूमि दान करने वाले समाजसेवी समीर गांधी ने बड़े सरल शब्दों में मानव सेवा की व्याख्या की और इसे कुछ इस तरह समझाया कि अपना घर आश्रम ने पर दु:ख को अपनाया है और चार प्रकार से से पर दु:ख को दूर करने का सरल माध्यम भी बनाया है। वर्णाश्रम की व्याख्या करते हुए समीर गांधी ने बताया कि शरीर के द्वारा की जाने वाली सेवा शुद्र के द्वारा, बाहुबल के द्वारा की जाने वाली क्षत्रिय के द्वारा, धन आदि के द्वारा की जाने वाली सेवा वैश्य के द्वारा एवं ज्ञान प्रदान की जाने वाली सेवा ब्राह्मण के द्वारा इस तरह कुल चार ज्ञानियों के माध्यम से अपना घर आश्रम में पर दु:ख अपनाया तो इसे दूर करने के लिए सभी को सहभागिता भी निभाई और सभी अपने-अपने कार्यों के माध्यम से प्रभुजियों की सेवा कार्य कर पुण्य लाभ भी ले रहे है।
ेसेवा साथियों का हुआ सम्मानअपना घर आश्रम में अपना जीवन यापन कर रहे प्रभुजियों की सेवा में कार्यरत सेवा साथियों का सम्मान भी संस्था के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन में किया गया। जिसमें प्रभुजियों की सेवा में कार्यरत रहने वाले साथी राहुल, भानुप्रताप, बबजू रजक, रसोई संभाले श्रीमती संध्या परमार, स्वच्छता का दायित्व निभाने वाली श्रीमती प्रकाश बाई आदि का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
दान में मिली भूमि, दानताओं ने भवन निर्माण की की घोषणाप्रभुजियों की सेवा में कार्यरत संस्था अपना घर आश्रम का अब स्वयं का भवन होगा और इसके लिए समाजसेवी इन्द्रप्रकाश-समीर गांधी परिवार द्वारा शारदा सॉल्वेन्ट के समीप स्थित अपने निजी स्वामित्व की भूमि दान में देने की घोषणा की गई। इसके साथ ही इस दान में मिली भूमि में भवन निर्माण को लेकर भी सेवाभावी आगे आऐं और इनमें विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा भवन निर्माण, समाजसेवी अमन गोयल द्वारा एक भवन निर्माण, अपना घर आश्रम के वित्त सचिव गोविन्द बंसल द्वारा 2 लाख 51 हजार रूपये राशि की घोषणा, पी.डी.गर्ग द्वारा 51 हजार रूपये की घोषणा, विमल कुमार द्वारा एक भवन निर्माण, भगवानदास गर्ग (लल्ला) शिवराम मेडीको द्वारा 51 रूपये की राशि की घोषण दानस्वरूप प्रदान करने की सहमति दी गई। इसके साथ ही अन्य सेवाभावियों में नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति देने के साथ ही आजीवन सदस्यता ग्रहण करते हुए 11 हजार रूपये की राशि दान की व हर संभव सहयोग का आश्वसन दिया। दानदताओं में आजीवन सहयोग राशि में महेश शर्मा द्वारा 11 हजार रूपये, रमेशचंद शर्मा आचार्य द्वारा 5 हजार रूपये, भानू गोयल द्वारा 75 किलो चावल प्रतिमाह, तुलसीदास बंसल द्वारा वार्षिक सदस्यता राशि भेंट कर सदस्यता ग्रहण की।
विदेशी नागरिकों ने भी देखा अपना घर आश्रमअपना घर आश्रम के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आध्यात्मिक गुरू डॉ.रघुवीर सिंह गौर के साथ विदेशी नागरिक भी अपना घर आश्रम में संचालित सेवा गतिविधियों को देखने पहुंचे। यहां अमेरिका से आए मिस्टर पीटर, अमेरिका से ही आई श्रीमती केरेन, सुलेमानिया (ईराक) से मिस्टर ऐलेन एवं मिस्टर दारून आदि भी पहुंचे और यहां अपना घर आश्रम की सेवा गतिविधियों को अपनी भाषा के माध्यम से समझा और इसे सराहा।
परदु:ख को अपनाया है अपना घर आश्रम ने : समाजसेवी समीर गांधीअपना घर आश्रम के द्वितीय अधिवेशन के अवसर पर भूमि दान करने वाले समाजसेवी समीर गांधी ने बड़े सरल शब्दों में मानव सेवा की व्याख्या की और इसे कुछ इस तरह समझाया कि अपना घर आश्रम ने पर दु:ख को अपनाया है और चार प्रकार से से पर दु:ख को दूर करने का सरल माध्यम भी बनाया है। वर्णाश्रम की व्याख्या करते हुए समीर गांधी ने बताया कि शरीर के द्वारा की जाने वाली सेवा शुद्र के द्वारा, बाहुबल के द्वारा की जाने वाली क्षत्रिय के द्वारा, धन आदि के द्वारा की जाने वाली सेवा वैश्य के द्वारा एवं ज्ञान प्रदान की जाने वाली सेवा ब्राह्मण के द्वारा इस तरह कुल चार ज्ञानियों के माध्यम से अपना घर आश्रम में पर दु:ख अपनाया तो इसे दूर करने के लिए सभी को सहभागिता भी निभाई और सभी अपने-अपने कार्यों के माध्यम से प्रभुजियों की सेवा कार्य कर पुण्य लाभ भी ले रहे है।
ेसेवा साथियों का हुआ सम्मानअपना घर आश्रम में अपना जीवन यापन कर रहे प्रभुजियों की सेवा में कार्यरत सेवा साथियों का सम्मान भी संस्था के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन में किया गया। जिसमें प्रभुजियों की सेवा में कार्यरत रहने वाले साथी राहुल, भानुप्रताप, बबजू रजक, रसोई संभाले श्रीमती संध्या परमार, स्वच्छता का दायित्व निभाने वाली श्रीमती प्रकाश बाई आदि का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
दान में मिली भूमि, दानताओं ने भवन निर्माण की की घोषणाप्रभुजियों की सेवा में कार्यरत संस्था अपना घर आश्रम का अब स्वयं का भवन होगा और इसके लिए समाजसेवी इन्द्रप्रकाश-समीर गांधी परिवार द्वारा शारदा सॉल्वेन्ट के समीप स्थित अपने निजी स्वामित्व की भूमि दान में देने की घोषणा की गई। इसके साथ ही इस दान में मिली भूमि में भवन निर्माण को लेकर भी सेवाभावी आगे आऐं और इनमें विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा भवन निर्माण, समाजसेवी अमन गोयल द्वारा एक भवन निर्माण, अपना घर आश्रम के वित्त सचिव गोविन्द बंसल द्वारा 2 लाख 51 हजार रूपये राशि की घोषणा, पी.डी.गर्ग द्वारा 51 हजार रूपये की घोषणा, विमल कुमार द्वारा एक भवन निर्माण, भगवानदास गर्ग (लल्ला) शिवराम मेडीको द्वारा 51 रूपये की राशि की घोषण दानस्वरूप प्रदान करने की सहमति दी गई। इसके साथ ही अन्य सेवाभावियों में नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति देने के साथ ही आजीवन सदस्यता ग्रहण करते हुए 11 हजार रूपये की राशि दान की व हर संभव सहयोग का आश्वसन दिया। दानदताओं में आजीवन सहयोग राशि में महेश शर्मा द्वारा 11 हजार रूपये, रमेशचंद शर्मा आचार्य द्वारा 5 हजार रूपये, भानू गोयल द्वारा 75 किलो चावल प्रतिमाह, तुलसीदास बंसल द्वारा वार्षिक सदस्यता राशि भेंट कर सदस्यता ग्रहण की।
No comments:
Post a Comment