शिवपुरी/पिछोर-गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज जय गहोई शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित एमएसजी पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गहोई भवन ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम निगोतीए अतिथि ओम प्रकाश चौधरी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु श्री ब्रजमोहन जी तिवारी ने की कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया दीप प्रज्वलित कर छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि श्री निगोती ने बच्चों को गुरु के महत्व को समझाया वहीं अतिथि के रुप में पधारे ओमप्रकाश चौधरी ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि हमारी प्रथम गुरु हमारी मां है पिता है इसलिए हमें अपने माता पिता का कहना मानना चाहिए हमें अपने पढ़ाने वाले शिक्षकों से शिक्षा प्राप्त करते हुए सीखना चाहिए कि समाज स्कूल और परिवार में किस तरह रहा जाता है उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री तिवारी ने बताया यदि इस धरती पर सर्वश्रेष्ठ कोई है तो वह है हमारे गुरु जिनके मार्गदर्शन में जीवन जीने की आवश्यकता है तभी हम अपने समाज और संस्कृति की रक्षा करते हुए उन्नति की ओर जा सकते हैं। कार्यक्रम में मुकेश पंसारीए राजीव नीखराए ऑल डेंगरे विद्यालय प्राचार्य शिशुपाल सिंह लोधी कीर्ति सोनीए साक्षी गुप्ताए राधा भट्टए निहारिका शर्माए पीयूष पाठकए सहित स्कूली बच्चे और पालक गण उपस्थित हुए।
कमलेश्वर महादेव मंदिर पर अखण्ड शिवाभिषेक आज सेशिवपुरी/पिछोर। श्री कमलेश्वर सेवा समिति एवं गहोई वैश्य समाज चैरासी क्षेत्रीय सभा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण माह में श्री श्री 1008 श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर करारखेड़ा अखण्ड शिवाभिषेक का आयोजन 17 जुलाई से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। समिति द्वारा सभी सजातीय बन्धुओं से अपील की है आयोजन समिति में संरक्षक सदस्य जगदीश निगोती शिवपुरी, रामदास सोनी दिनारा, सुरेश बन्धु करैरा, धनीराम गेढ़ा भौंती, विनोद सेठ भौंती, अशोक सेठ अशोकनगर, कार्यकारी सदस्य राकेश नीखरा करैरा, कैलाश नारायण पहारिया देवगढ़, कैलाश डेंगरे पिछोर, गिरजा शंकर लहारिया, कामता सेठ, मनोज लहारिया करारखेड़ा, हेमंत गेढ़ा, राजेन्द्र नौगरईया, संजीव छिरौल्या, महेश बेढऱ, राजाराम निगोती, वेदप्रकाश सेठ, संतोष पहारिया पिछोर, मुकेश लहारिया, ओमप्रकाश लहारिया, भैयालाल लहारिया करारखेड़ा, एम.एल.गेढ़ा आदि शामिल है।
कमलेश्वर महादेव मंदिर पर अखण्ड शिवाभिषेक आज सेशिवपुरी/पिछोर। श्री कमलेश्वर सेवा समिति एवं गहोई वैश्य समाज चैरासी क्षेत्रीय सभा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण माह में श्री श्री 1008 श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर करारखेड़ा अखण्ड शिवाभिषेक का आयोजन 17 जुलाई से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। समिति द्वारा सभी सजातीय बन्धुओं से अपील की है आयोजन समिति में संरक्षक सदस्य जगदीश निगोती शिवपुरी, रामदास सोनी दिनारा, सुरेश बन्धु करैरा, धनीराम गेढ़ा भौंती, विनोद सेठ भौंती, अशोक सेठ अशोकनगर, कार्यकारी सदस्य राकेश नीखरा करैरा, कैलाश नारायण पहारिया देवगढ़, कैलाश डेंगरे पिछोर, गिरजा शंकर लहारिया, कामता सेठ, मनोज लहारिया करारखेड़ा, हेमंत गेढ़ा, राजेन्द्र नौगरईया, संजीव छिरौल्या, महेश बेढऱ, राजाराम निगोती, वेदप्रकाश सेठ, संतोष पहारिया पिछोर, मुकेश लहारिया, ओमप्रकाश लहारिया, भैयालाल लहारिया करारखेड़ा, एम.एल.गेढ़ा आदि शामिल है।
No comments:
Post a Comment