आईजी के निर्देश पर शिवपुरी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति हेतु जनसंवाद कार्यक्रम आयोजितशिवपुरी-पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर राजाबाबू सिंह के निर्देशन एवं उप महानिरीक्षक ग्वालियर अवध किशोर पाण्डे के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक शिवपुर विवेक अग्रवाल ने स्मैक के खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही करने एवं इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। अवैध मादक पदार्थों को लेकर लगातार कार्यवाही कर रही शिवपुरी पुलिस अब स्मैक के नशे के खिलाफ जनसंवाद के तहत लोगों को जागरूक कर रही है। इसी क्रम में रविवार को पुलिस थाना देहात के इमामबाड़ा एवं थाना फिजीकल के ग्राम चीलोद में अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर द्वारा शिविर लगाकर स्मैक, गांजा जैसे मादक पदार्थों के विरूद्ध जनसंवाद कर लोगों को इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी बताया कि नशा मनुष्य को शारीरिक, मानसिक और पारिवारिक स्थितियों पर बुरा प्रभाव डालता है नशे का आदी व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है नशे का आदी व्यक्ति नशा न मिलने पर तड़पता है एवं न मिलने की स्थिति में उसकी मृत्यु तक हो जाती है कुछ परिस्थितियों में वह बुरी संगतियों में पड़कर आपराधिक गतिविधियों की ओर बढ़ता है और आक्रोश में आकर कोई न कोई अपराध घटित कर देता है
अति.पुलिस अधीक्षक जी.एस.कंवर ने आमजन से अपील की कि वह नशा व नशे की चीजों से दूर रहे एवं पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान में शहर को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करेए आमजन के सहयोग से ही शहर को नशा मुक्त बनाया जा सकता है आमजन का सहयोग मिले तो इस काम में और तेजी आ जाती है जिससे हमारा समाज जल्द से जल्द नशा मुक्ति की ओर ब?ता हैए स्मैकए गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री से संबंधित सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की जा सके। आपके सामने कोई अपराध या अपराधी दिखें तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। नशा मुक्ति जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आमजन को बताया गया कि यदि उनके परिवार में अथवा रिश्तेदार या परिचित का कोई व्यक्ति नशे का आदी है तो डॉक्टर से काउन्सलिंग करवाकर उसे जल्द ही नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करवायें एवं नशा छु?वाने में उसका सहयोग करें। ज्यदातर वारदातों के पीछे का कारण नशा ही रहा है। इसलिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने स्मैक के कारण कोई अपराध न हो तथा युवी पीढ़ी को स्मैक के नशे से दूर करने के लिए नशा मुक्ति अभियान चला रहे है। स्मैक के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिसए नशा मुक्ति को लेकर जिले में संचालित स्वंयसेवी संस्थाओं का भी सहयोग ले रही है इसके लिए पुलिस के अधिकारी स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से चर्चा कर जिले को नशा मुक्त बनाने और जो लोग नशे की लत का शिकार हो गए हैए उनको वापस लाने के लिए लगातर प्रयासरत है। जनसंवांद कार्यक्रम में अतिण् पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात उनि.दिनेश नरवरिया, थाना प्रभारी फिजीकल उनि. दीप्ति तोमर एवं आमजन व जनप्रतिनिधियों उपस्थित रहे।
अति.पुलिस अधीक्षक जी.एस.कंवर ने आमजन से अपील की कि वह नशा व नशे की चीजों से दूर रहे एवं पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान में शहर को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करेए आमजन के सहयोग से ही शहर को नशा मुक्त बनाया जा सकता है आमजन का सहयोग मिले तो इस काम में और तेजी आ जाती है जिससे हमारा समाज जल्द से जल्द नशा मुक्ति की ओर ब?ता हैए स्मैकए गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री से संबंधित सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की जा सके। आपके सामने कोई अपराध या अपराधी दिखें तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। नशा मुक्ति जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आमजन को बताया गया कि यदि उनके परिवार में अथवा रिश्तेदार या परिचित का कोई व्यक्ति नशे का आदी है तो डॉक्टर से काउन्सलिंग करवाकर उसे जल्द ही नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करवायें एवं नशा छु?वाने में उसका सहयोग करें। ज्यदातर वारदातों के पीछे का कारण नशा ही रहा है। इसलिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने स्मैक के कारण कोई अपराध न हो तथा युवी पीढ़ी को स्मैक के नशे से दूर करने के लिए नशा मुक्ति अभियान चला रहे है। स्मैक के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिसए नशा मुक्ति को लेकर जिले में संचालित स्वंयसेवी संस्थाओं का भी सहयोग ले रही है इसके लिए पुलिस के अधिकारी स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से चर्चा कर जिले को नशा मुक्त बनाने और जो लोग नशे की लत का शिकार हो गए हैए उनको वापस लाने के लिए लगातर प्रयासरत है। जनसंवांद कार्यक्रम में अतिण् पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात उनि.दिनेश नरवरिया, थाना प्रभारी फिजीकल उनि. दीप्ति तोमर एवं आमजन व जनप्रतिनिधियों उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment