Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 18, 2019

महुअर सिंध कॅालोनी करेरा में पौधरोपण

शिवपुरी-सावन महीने के पहले ही दिन जल संसाधन विभाग सिंध परियोजना के अधिकारियों कर्मचारियों ने निजी योगदान एवं श्रम दान करके महुअर सिंध कालोनी करेरा के कार्यालयीन केम्पस में पौधरोपण किया। इस अवसर पर बी डी रतमेले कार्यपालन यंत्री, अवधेश सक्सेना अनुविभागीय अधिकारी, रामरूप मेंहदोरिया, ए के शर्मा, एन के कुशवाह उपयंत्री, आर एस शर्मा मानचित्रकार, विष्णु शर्मा, छीतर सिंह, राकेश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, राधाशरण शर्मा, कालू राम, रज्जन, चतुर, बाल किशन, जगदीश और रशीद आदि अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। गत वर्ष लगाए गए पौधों को हरा भरा देखकर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की और इसी तरह इस वर्ष लगाए गए पौधों में भी निरंतर पानी देने और मवेशियों से बचाने का संकल्प लिया। पर्यावरण को सुधारने के लिए इस प्रकार का वृक्षारोपण सभी को अपने निजी योगदान और श्रमदान करके अवश्य ही करना चाहिए क्योंकि यही पौधे जब बड़े होकर वृक्ष बनते हैं तो हमारे जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन हमें प्रदान करते हैं और हरा भरा वातावरण ही वर्षा को भी आकर्षित करता है।

No comments:

Post a Comment