Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 18, 2019

कोतवाली एवं फिजीकल पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता जनसंवाद कार्यक्रम लगातार जारी

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन एवं अतिण् पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के मार्गदर्शन में स्मैक के खिलाफ  सख्ती के साथ कार्यवाही की जा रही हैे एवं इसके प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा हं। अवैध मादक पदार्थों को लेकर लगातार कार्यवाही कर रही शिवपुरी पुलिस स्मैक के नशे के खिलाफ जनसंवाद के तहत लोगों को जागरूक कर रही है।
गुरूवार के रोज पुलिस थाना कोतवाली द्वारा फ तेहपुर में एवं थाना फि जिकल द्वारा करौंदी में नशा मुक्ति जन जागरूकता जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है जिसके तहत स्मैक, गांजा जैसे मादक पदार्थों के विरूद्ध जनसंवाद कर लोगों को इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। नशा मुक्ति जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आमजन को बताया गया कि नशा मनुष्य को शारीरिक, मानसिक और पारिवारिक स्थितियों पर बुरा प्रभाव डालता है नशे का आदी व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है नशे का आदी व्यक्ति नशा न मिलने पर तड़पता है एवं न मिलने की स्थिति में उसकी मृत्यु तक हो जाती है कुछ परिस्थितियों में वह बुरी संगतियों में पड़कर आपराधिक गतिविधियों की ओर बढ़ता है और आक्रोश में आकर कोई न कोई अपराध घटित कर देता है। पुलिस ने आमजन से अपील की कि वह नशा व नशे की चीजों से दूर रहे एवं पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान में शहर को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। जनसंवांद कार्यक्रम में एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया, थाना प्रभारी कोतवाली निरी.बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी फिजीकल उनि.दीप्ति तोमर एवं आमजन उपस्थित रहे।

सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से गुम हुए 20 हजार रूपये बरामद फ रियादी को किया सुपुर्दशिवपुरी-बीते कुछ दिनों पूर्व फ रियादी असफाक पुत्र मुस्ताक खान निवासी घोसीपुरा शिवपुरी ने थाना देहात में सूचना दी जिसमें उसने बताया कि वे नीलघर चैराहे के पास मेरी जेब से थैली गिर गई जिसमें 20000 रू रखे थे गिर गए है सूचना पर से थाना देहात पुलिस द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम में आकर प्रभारी पुलिस कण्ट्रोल रूम उनि.विजेन्द्र राजपूत को सूचित किया जिस पर से प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा उक्त घटना की सीसीटीव्ही फ ुटेज खंगाली तो फ ुटेज के माध्यम से पता चला कि एक वृद्ध व्यक्ति ने उक्त थैली उठाई है बाद उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू की गई पता लगने पर उक्त व्यक्ति से सम्पर्क कर रूपयों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने उक्त 20000 रू को फ रि.असफ ाक को सुपुर्द कर दिया। इससे पूर्व भी सी.सी.टी.व्हीण् कैमरों के माध्यम से कई लागों का गुम सामान उनको सुपुर्द किया गो है आज फिर शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे आमजन के लिए मददगार साबित हुए हैं।

पुलिस द्वारा 5500 रू की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचाशिवपुरी-पुलिस अधीक्षक विवके अग्रवाल के निर्देशन अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी करैरा आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में थाना करैरा द्वारा 5500 रू की अवैध शराब जप्त की गई। थाना प्रभारी करैरा निरी.राकेश शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि महुआर नदी के पास करैरा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा हैं जिस पर से थाना प्रभारी करैरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को रवाना कियाए पुलिस टीम द्वारा कि महुआर नदी के पुल के नीचे से करैरा से आरोपी दिलीप पुत्र नारायण विश्वकर्मा उम्र 31 साल निवासी बीज भंण्डार रोड़ करैरा को दबोचकर उसके कब्जे से 55 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 5500 रू की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 336/19 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
 

No comments:

Post a Comment