Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 17, 2019

अखिल भारतीय ग्वाल महासभा का युवा राट्रीय अधिवेशन 28 जुलाई को

प्रतिभा सम्मान, परिचय सम्मेलन और समाजसेवा के लिए युवाओं का उमड़ेगा हुजूम शिवपुरी-अखिल भारतीय ग्वाल महासभा द्वारा समाज संगठन की भावना के उद्देश्य से प्रतिवर्ष अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी क्रम में आगामी 28 जुलाई रविवार को युवा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन होशंगाबाद में आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में ग्वाल महासभा के प्रतिभावान बच्चों को जहां मंच से प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में सम्मानित किया जाएगा, तो वहीं युवक-युवतियों के लिए भावी जीवन साथी की तलाश भी इस आयोजन के माध्यम से पूरा करने का प्रचाय परिचय सम्मेलन के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा श्रीकृष्ण ग्वाल वंशम् स्मारिका का विमोचन भी कार्यक्रम के दौरान होगा। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर सहित राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल से भी ग्वाल बन्धुओं का हुजूम इस कार्यक्रम में उमड़ेगा। 
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी (प्रवक्ता)राजू ग्वाल ने दी जानकारी में बताया कि अभा ग्वाल महासभा का विस्तार धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है और महासभा में युवाओं को आगे लाने के लिए युवाओं को प्रतिभावान और प्रोत्साहित करने के लिए आगामी 28 जुलाई को राष्ट्रीय युवा अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधन में होशंगाबाद में होने जा रहा है। यह आयोजन ग्वाल महासभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन ग्वाल, संयोजक आर.के.हांस व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ यश ग्वाल के निर्देशन में होगा जिसमें युवाओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा कि वह किस प्रकार से युवा होकर अपने क्षेत्र में दक्षता हासिल करें। शिक्षा के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतिभा सम्मान के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। युवाओं के स्वयं के विचार जानने के लिए बहुतायत संख्या में युवाओं का हुजूम इस कार्यक्रम में उमड़ेगा जहां युवा अपनी ऊर्जा शक्ति के माध्यम से समाजसेवा में अपने द्वारा किए गए कार्यों को बताऐंगें और अभा ग्वाल महासभा के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किए जाने वाले कार्यों कों करेंगें। समाज के होनहार युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन भी कार्यक्रम में होगा वहीं श्रीकृष्ण ग्वाल वंशम् स्मारिका के माध्यम से भी युवाओं के परिचय, लेख, विचार, रोजगार व अवसर आदि की जानकारी से सुसज्जित स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में युवाओं के साथ-साथ अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के प्रत्येक पदाधिकारी एवं सदस्यों से 28 जुलाई को होशंगाबाद में आयोजित होने वाले युवा राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है जिसमें महिलाऐं भी शामिल है और महिलाओं से भी इस कार्यक्रम में पहुचंकर अपना मार्गदर्शन और संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शित करने का आग्रह किया गया है। 

No comments:

Post a Comment