शिवपुरी-मध्यप्रदेश कुराश एसोसिएषन के तत्वाधान में दतिया जिला कुराश एसोसिएशन द्वारा 27 से 28 जुलाई को सब जूनियर राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल परिसर दतिया में आयोजित किया गया, इसमें शिवपुरी जिले के 10 बालक/बालिका खिलाडिय़ों ने भागीदारी की।
जूडो प्रषिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी, खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में दिनांक 27 से 28 जुलाई दतिया में आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय कुराष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शिवपुरी के कुराश खिलाडिय़ों ने बहुत अच्छा प्रदर्षन कर 03 स्वर्ण 01 रजत, 03 कांस्य कुल 07 पदक प्राप्त किये जिसमें युवराज सिंह राणा 45 किग्रा. में स्वर्ण पदक, उद्दयांश सिंह शाह 50किग्रा. में स्वर्ण, कु. सलोनी सेन ने 40किग्रा. में स्वर्ण पदक अर्जित किये। कु. हर्षिता बरैया ने रजत, कु. रिया खरे, कु. शैया कुंंजा, हिरदेष शाह पैकरा ने 25 किग्रा. में कांस्य पदक अर्जित किया। पदक प्राप्त करने पर संभागीय खेल अधिकारी ने खिलाडिय़ों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
जूडो प्रषिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी, खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में दिनांक 27 से 28 जुलाई दतिया में आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय कुराष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शिवपुरी के कुराश खिलाडिय़ों ने बहुत अच्छा प्रदर्षन कर 03 स्वर्ण 01 रजत, 03 कांस्य कुल 07 पदक प्राप्त किये जिसमें युवराज सिंह राणा 45 किग्रा. में स्वर्ण पदक, उद्दयांश सिंह शाह 50किग्रा. में स्वर्ण, कु. सलोनी सेन ने 40किग्रा. में स्वर्ण पदक अर्जित किये। कु. हर्षिता बरैया ने रजत, कु. रिया खरे, कु. शैया कुंंजा, हिरदेष शाह पैकरा ने 25 किग्रा. में कांस्य पदक अर्जित किया। पदक प्राप्त करने पर संभागीय खेल अधिकारी ने खिलाडिय़ों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment