Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 30, 2019

एसटीएस आईटीबीपी द्वारा शा.उ.मा. विद्यालय क्रं.01 परिसर में किया गया वृक्षारोपण

शिवपुरी- प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण को लेकर सिग्नल टे्रनिंग स्कूल आईटीबपी संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह एवं कमाण्डेट एम.ए.बेग के निर्देशन में पौधरोपण अभियान निरंतर जारी है। इसकी शुरूआत स्वयं के संस्थान आईटीबीपी परिसर से शुरू की गई जिसमें 900 के करीब पौधों का रोपण किया गया इसके बाद आईटीबीपी का यह दल खेल परिसर पहुंचा जहां खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी के साथ पौधरोपण किया। इसके बाद अब आईटीबीपी संस्थान के इस बल ने शहर के प्रतिष्ठित उ.मा.वि. क्रं.01 शिवपुरी परिसर में किया गया। इस अवसर पर भातिसीपु बल व शा.उ.मा. क्रं.01 विद्यालय के प्राचार्य ए.के.रोहित ने मिलकर संयुक्त रूप से पाधरोपण की शुरूआत की जिसमें भागीदारी करते हुए स्कूली बच्चों ने भी अपना योगदान दिया और विद्यालय परिसर के विभिन्न स्थानों पर हरे-भरे छायादार पौधों का रोपण किया गया। इन वृक्षों में अधिकांशत: शीशम के पौधों को रोपा गया। इस अवसर पर एम.ए.बेग कमाण्डेट द्वारा संदेश दिया गया कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधो अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि निकट भविष्य में भी इस तरह का अभियान शहर के अन्य विद्यालयों में भी चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण किया जाए और प्रकृति संरक्षण में प्रत्येक नागरिक का अमूल्य योगदान हो। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षकों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया तथा भातिसीपु बल के इस अभियान को सराहा गया। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में आईटीबीपी के राजेश चौधरी द्वितीय कमान अधिकारी, संजय कुमार उपसेनानी, नरेन्द्र सिंह यादव उप सेनानी, निरी. प्रेम सिंह एवं उनि जोगिन्द्र सिंह मलिक आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment